जम्मू-कश्मीर: पुलवामा और शोपियां में सेना का सर्चिंग ऑपरेशन शुरू

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा और शोपियां में सेना का सर्चिंग ऑपरेशन शुरू
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा और शोपियां में सेना का सर्चिंग ऑपरेशन शुरू
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा और शोपियां में सेना का सर्चिंग ऑपरेशन शुरू
हाईलाइट
  • जम्मू-कश्मीर के शोपियां और पुलवामा में सेना का सर्चिंग ऑपरेशन शुरू।
  • पुलवामा के आस-पास के गांवों में आतंकियों की छुपे होने की आशंका।
  • मुठभेड़ के दौरान फरार हुए थे तीन आतंकी।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों की तलाश करने के लिए सुरक्षाबलों ने सर्चिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सोमवार सुबह सेना ने सीआरपीएफ और पुलिस के साथ संयुक्त रूप से पुलवामा और शोपियां के आस-पास कई गांवों में तलाश शुरू कर दी है। सुरक्षाबलों के मुताबिक इन गांवों में आतंकियों के छुपे होने की आशंका है।

 



गौरतलब है कि रविवार को सुबह शोपियां के लद्दी इमामसाहब गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकी वहां से भागे निकलने में कामयाब हो गए थे। जिसके बाद सेना को आतंकियों के आस-पास के गांवों में छुप होने की सूचना मिली थी। सुरक्षाबलों ने उन्‍हें खोजने के लिए पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इससे पहले शोपियां में बुधवार को भी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों ने पुलिस टीम को निशाना बनाते हुए उन पर फायरिंग की थी। इस फायरिंग में चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए। इस वारदात के बाद आतंकी पुलिसकर्मियों से 3 एके-47 राइफलें छीनकर फरार हो गए। बीते कुछ दिन पहले जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकियों ने पुलिस और सेना से बदला लेने के लिए पुलिसकर्मियों के करीब 11 रिश्‍तेदारों को अगवा कर लिया था। पुलिस में डर बनाने के बाद सभी को छोड़ दिया गया था। 

Created On :   3 Sept 2018 9:35 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story