तस्वीरों में देखें प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति समेत देशभर ने किस तरह मनाया रक्षाबंधन

By - Bhaskar Hindi |27 Aug 2018 3:35 AM IST
तस्वीरों में देखें प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति समेत देशभर ने किस तरह मनाया रक्षाबंधन
हाईलाइट
- घरों से दूर भारतीय सीमाओं की रक्षा कर रहे सेना और बीएसफ के जवानों की कलाई पर स्थानीय महिलाओं ने राखी बांधी।
- देश के पीएम और प्रेसिडेंट ने स्कूली बच्चों से राखी बंधवाई।
- देशभर में भाई-बहन के प्रेम का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में भाई-बहन के प्रेम का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया जा रहा है। जहां घरों से दूर भारतीय सीमाओं की रक्षा कर रहे सेना और BSF के जवानों की कलाई पर स्थानीय महिलाओं ने राखी बांधी तो वहीं देश के पीएम और प्रेसिडेंट ने स्कूली बच्चों से राखी बंधवाई। तस्वीरों में देखिए किस तरह देशभर में मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व...

1/12ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के मेंबरों ने रक्षा दिव्यांग बच्चों के साथ भूवनेश्वर में रक्षाबंधन मनाया।

2/12बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने भी पेड़ को राखी बांधी।

3/12बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए पेड़ को राखी बांधी।

4/12क्रिकेटर अजिंक्या रहाणे को राखी बांधती उनकी बहन अपूर्वा।

5/12क्रिकेटर सुरेश रैना को राखी बांधती उनकी बहन।

6/12क्रिकेटर गौतम गंभीर ने दो ट्रांस्जेंडरों से बंधवाई राखी।

7/12जवानो के रक्षाबंधन की एक और तस्वीर।

8/12BSF (बॉर्डर सेक्यूरिटी फोर्स) BGB (बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश) ने इंडो-बांग्लादेश बॉर्डर पर नागरिकों के

9/12पीएम मोदी की राखी बहन कमर मोहसीन शेख जो पिछले 24 साल से नरेन्द्र मोदी को राखी बांधती रही है।

10/12विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू को बांधी राखी।

11/12प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद को राखी बांधते बच्चे।

12/12पीएम मोदी को रक्षाबंधन के मौके पर बच्चों ने बांधी राखी।
Created On :   26 Aug 2018 6:44 PM IST
Next Story