श्रीलंकाई : सात श्रीलंकाई तमिल शरणार्थी तमिलनाडु पहुंचे, पुलिस ने हिरासत में लिया

June 18th, 2022

हाईलाइट

  • हिरासत में शरणार्थी

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। श्रीलंका के सात तमिल शरणार्थी शुक्रवार को एक नौका पर सवार होकर तमिलनाडु के धनुषकोडी पहुंचे। यह जानकारी पुलिस ने दी।

स्थानीय लोगों ने उन्हें मंडपम में देखा और तटीय सुरक्षा पुलिस को सूचित किया, जो मौके पर पहुंची और उन्हें हिरासत में ले लिया।

पुलिस सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि शरणार्थियों को मंडपम शरणार्थी शिविर में रखा जाएगा।

तटीय सुरक्षा पुलिस ने कहा कि सात लोग दो परिवारों से हैं। दोसनवीस (40), उनकी पत्नी रजनी (38) और उनके तीन बच्चे वावुनिया जिले के हैं, जबकि मथिया (40) और उनका सात साल का बेटा त्रिंकोमाली का रहने वाला है।

अब श्रीलंकाई शरणार्थियों की कुल संख्या 90 तक पहुंच गए है।

 

सोर्स- आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.