- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- sex education will also be included in the curriculum
दैनिक भास्कर हिंदी: पाठ्यक्रम में शामिल होगा सेक्स एजुकेशन, पीएम मोदी करेंगे शुरुआत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश भर के स्कूलों में अब सेक्स एजुकेशन को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। स्कूली बच्चे विज्ञान, अंग्रेजी, गणित के साथ-साथ यौन शिक्षा की भी पढ़ाई करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस पाठ्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ के बीजापुर से करने जा रहे है। 14 अप्रैल को राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना 'आयुष्मान भारत' के तहत इसकी शुरुआत की जाएगी। बता दें कि इससे पहले यूपीए सरकार ने भी इसी तरह के कोर्स को पाठ्यक्रम में शामिल करने की कोशिश की थी।
पहले बड़ी कक्षा के स्टूडेंट्स पर किया जाएगा ध्यान केंद्रित
योजना से जु़ड़े एक अधिकारी ने बताया, 'पहले चरण में नौवीं से बारहवीं तक के स्टूडेंट्स पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा और बाद में इसमें छोटी कक्षाओं के बच्चों को भी शामिल किया जाएगा।' इसके लिए हर स्कूल के दो शिक्षकों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'यह निर्देश दिए गए हैं कि हफ्ते में एक पीरियड इस कार्यक्रम के लिए हो। इस मॉड्यूल में उपयुक्त तरीके से किशोरों से संबंधित समस्याओं के बारे में बताया जाएगा।'
22 घंटों का होगा पाठ्यक्रम
जानकारी के मुताबिक ये पूरा पाठ्यक्रम करीब 22 घंटों का होगा। इस पाठ्यक्रम में बच्चों के जीवन से जुड़े कई पहलुओें को शामिल किया जाएगा। पाठ्यक्रम में यौन और प्रजनन संबंधी स्वास्थ्य, यौन उत्पीड़न, गुड टच-बैड टच, पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, यौन संबंधों से होने वाले रोग, गैर संक्रामक रोग, चोट और हिंसा आदि जैसे विषय शामिल किए गए हैं। इस पहल से देशभर में करीब 26 करोड़ किशोरों को फायदा मिलेगा।
यूपीए सरकार का किया था विरोध
बता दें कि इससे पहले यूपीए सरकार ने भी इस तरह के कार्यक्रम को शुरु किया था। लेकिन भाजपा नेता और वर्तमान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की अध्यक्षता वाली राज्यसभा की समिति ने इसकी आलोचना की थी। वेंकैया नायडू ने यूपीए सरकार के इस कदम को चालाकी भरी मीठी भाषा बताया था।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।