बिहार चुनाव से पहले शरद यादव की बेटी हुई कांग्रेस में शामिल

Sharad Yadavs daughter joins Congress before Bihar elections
बिहार चुनाव से पहले शरद यादव की बेटी हुई कांग्रेस में शामिल
बिहार चुनाव से पहले शरद यादव की बेटी हुई कांग्रेस में शामिल
हाईलाइट
  • बिहार चुनाव से पहले शरद यादव की बेटी हुई कांग्रेस में शामिल

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव की बेटी सुभाषिणी ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।

सुभाषिनी ने कहा, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी का मुझे पार्टी में शामिल करने के लिए मैं उनकी आभारी हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए कहा।

एक पूर्व सांसद काली पांडे ने भी बुधवार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। वो 1984 में गोपालगंज से निर्दलीय सांसद थे। उन्होंने कहा, भविष्य कांग्रेस का है और मैं अपने घर वापस आ गया हूं।

पांडे ने मंगलवार को कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में गोपालगंज जिले के कुचायकोट विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया।

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि सुभाषिनी विधानसभा चुनाव लड़ेगी या नहीं।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि दोनों नेता बिहार में पार्टी और महागठबंधन को और मजबूत करेंगे।

शरद यादव ने नीतीश कुमार के भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद जदयू छोड़ दी थी।

कांग्रेस बिहार में 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

एसकेपी

Created On :   14 Oct 2020 11:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story