- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Shatrughna Sinha speak favour of Lalu Prasad Yadav in fodder scam case
दैनिक भास्कर हिंदी: भाजपा के 'शत्रु' लालू के 'दोस्त', कहा- आरजेडी मुखिया जन नेता, मिलेगा न्याय

डिजिटल डेस्क, पटना। भारतीय जनता पार्टी के नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने लालू को जन नेता बताया है। चारा घोटाले में शनिवार को लालू पर फैसला आने के बाद सिन्हा उनके बचाव में उतर आए। उन्होंने कहा मुझे पूरी उम्मीद है कि राजद प्रमुख को ऊपरी अदालत में न्याय मिलेगा।
पूरे परिवार की तारीफ़ की
सिन्हा ने ट्वीट कर लालू को शोषितों में लोकप्रिय और जन नेता बताया। उन्होंने लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी की भी तारीफ की। बीजेपी नेता ने कहा, तेजस्वी वफादार, तेज, बुद्धिमान और परिपक्व नेता हैं। शत्रुघ्न सिन्हा यहीं नहीं रुके, पिता-पुत्र की तारीफ़ में कसीदे पढ़ते हुए उन्होंने पूरे परिवार की भी प्रशंसा की। शत्रु ने सलाह दी और कहा कि लालू परिवार जल्द से जल्द ऊपरी अदालतों में अपील करे।
मीडिया को नसीहत दे डाली
उन्होंने मीडिया को किसी सरकार के लिए काम न करने की भी नसीहत दे डाली। शत्रु ने कहा, 'एक जन नेता की छवि इस तरह से खराब नहीं की जानी चाहिए क्योंकि इस तरह का प्रचार, या दुष्प्रचार, किसी भी समय (बूमरैंग की तरह) वापस लौट कर आ सकता है और लोगों के मन में जन नेता के लिए सांत्वना बना सकता है।' कानून को अपना काम करने दें।
लालू के लिए प्रार्थना
बता दें कि शनिवार को ट्वीट कर शत्रुघ्न सिन्हा ने लालू प्रसाद यादव + को न्याय मिलने की उम्मीद जताई थी और कहा था, 'मैं प्रार्थना करता हूं कि इस देश के दोस्त, जनता के हीरो, वंचितों के पसंदीदा सिर्फ और सिर्फ लालू प्रसाद यादव को न्याय मिले।'
favorite of downtrodden, mass leader @laluprasadrjd
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) December 24, 2017
and his family including his very bright loyal sharp intelligent mature son @yadavtejashwi
whose future seems to be very bright, shall fight for the well-deserved justice & will certainly come out of this situation through 2/3
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India