- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Sheikh Hasina Jokes On India's Export Ban
दैनिक भास्कर हिंदी: बांग्लादेश ने भारत से कहा, आपने अचानक प्याज बंद कर दिया, थोड़ा पहले बता देते
हाईलाइट
- दिल्ली में आयोजित इंडिया-बांग्लादेश बिजनेस फोरम के मंच पर किया संबोधित
- भारत सरकार के प्याज एक्सपोर्ट बंद करने से हो रही परेशानी का जिक्र किया
- भारत सरकार ने 29 सितंबर के बाद से प्याज के एक्सपोर्ट पर बैन लगा दिया था
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना इन दिनों चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं। उन्होंने आज (शुक्रवार) दिल्ली में बांग्लादेश व्यापार मंच को संबोधित किया। इस दौरान शेख हसीना ने भारत सरकार के प्याज का एक्सपोर्ट बंद करने से हो रही परेशानी का जिक्र किया।
राजधानी दिल्ली में आयोजित इंडिया-बांग्लादेश बिजनेस फोरम के मंच से उन्होंने कहा कि प्याज की कीमतों से भारत ही नहीं बांग्लादेश भी परेशान है। प्याज में हमारे लिए थोड़ी दिक्कत हो गई है। मुझे मालूम नहीं आपने प्याज क्यों बंद कर दिया? मुझे रसोईए (कुक) से बोलना पड़ा कि अब से खाने में प्याज डालना बंद कर दो। थोड़ा पहले अगर बता देते तो हम दूसरी जगह से ला सकते थे। अचानक आपने बंद कर दिया और हमारे लिए ये मुश्किल बन गया। आगे से अगर किसी भी तरह आपको ऐसा कुछ करना है तो हमें थोड़ा-सा पहले बता देना। धन्यवाद।
#WATCH Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina in Delhi: Pyaaz mein thoda dikkat ho gya hamare liye. Mujhe maloom nahi kyun aapne pyaaz bandh kar diya? Maine cook ko bol diya ab se khana mein pyaaz bandh kardo. (Indian Govt had banned export of Onions on September 29) pic.twitter.com/NYt4ds9Jt2
— ANI (@ANI) October 4, 2019
बांग्लादेश पीएम हसीना की यह बात सुनकर वहां बैठे सभी लोग हंस पड़े। दरअसल देश में प्याज की कीमतों में उछाल को देखते हुए भारत सरकार ने 29 सितंबर के बाद से प्याज के एक्सपोर्ट पर बैन लगा दिया है। इस कारण बांग्लादेश सहित भारत के अन्य पड़ोसी देशों में प्याज के दाम अचानक से दोगुने से भी ज्यादा हो गए हैं। इसी का जिक्र करते हुए बांग्लादेश पीएम ने मोदी से चुटकी लेते हुए यह सवाल कर दिया।
सूत्रों के अनुसार बांग्लादेश पीएम का यह दौरा भारत-बांग्लादेश संबंधों को और अधिक मजबूत करने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। हसीना दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने और कारोबार व संपर्क को मजबूत करने के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वार्ता करेंगी। हसीना भारत दौरे के अपने तीसरे दिन दोनों देशों के बीच व्यापार मंच का उद्घाटन करेंगी और विश्व आर्थिक मंच के समापन समारोह में शामिल होंगी। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शनिवार को अपने भारतीय समकक्ष के साथ वार्ता करेंगी, जिसके बाद दोनों पक्ष समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नवरात्रि में इसलिए किया जाता है प्याज लहसुन से तौबा, ये है कारण
दैनिक भास्कर हिंदी: प्याज, टमाटर के बाद लहसुन के दाम आसमान पर
दैनिक भास्कर हिंदी: प्याज निर्यात पर प्रतिबंध से नाराज किसानों ने नासिक में रोकी नीलामी
दैनिक भास्कर हिंदी: प्याज कारोबारियों पर प्रशासन रखेगा नजर - स्टाक सीमा उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
दैनिक भास्कर हिंदी: प्याज के बढ़ते दाम पर ब्रेक! केन्द्र सरकार ने निर्यात पर लगाई रोक