गुड़िया गैंगरेप-मर्डर केस: आईजी, डीएसपी समेत 8 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, शिमला। यहां के बहुचर्चित गुड़िया गैंगरेप और मर्डर केस में एक आरोपी की पुलिस कस्टडी में हुई मौत के सिलसिले में सीबीआई ने एक आईजी और डीएसपी समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पिछले माह की 4 तारीख को यहां से 56 किमी दूर कोटखाई में 6 लोगों ने 16 साल की स्कूली छात्रा को लिफ्ट देने के बहाने उसे जंगल में ले जाकर गैंगरेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में बवाल खड़ा होने के बाद हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने 19 जुलाई को सीबीआई को मामले की जांच सौंपी थी। सीबीआई ने 22 जुलाई को दो FIR दर्ज की।
अब सीबीआई ने जिन 8 लोगों को गिरफ्तार किया है, उनका ताल्लुक पुलिस कस्टडी में एक आरोनी की मौत से है। पुलिस ने गैंगरेप और मर्डर के मामले में मुख्य आरोपी राजिंदर सिंह समेत 5 लोगों को हिरासत में लिया था। इनमें एक आरोपी की पुलिस कस्टडी में ही मौत हो गई थी। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि आईजी जहूर जैदी के साथ ही डीएसपी मनोज कुमार जोशी और 6 अन्य पुलिसवालों की धड़पकड़ इस संदेह के आधार पर की गई है कि कहीं कस्टडी में आरोपी की मौत के मामले में उनका हाथ तो नहीं।
Created On :   29 Aug 2017 1:45 PM GMT