- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Shivpal Yadav says, we are ready to alliance with Congress in LS election
दैनिक भास्कर हिंदी: लोकसभा चुनाव: शिवपाल यादव कांग्रेस से हाथ मिलाने को तैयार, सपा-बसपा अलायंस को बताया ‘ठगबंधन’

हाईलाइट
- लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने को तैयार शिवपाल यादव
- शिवपाल बोले- बीजेपी और सपा-बसपा को चुनौती देने के लिए हम कांग्रेस के साथ गठबंधन को तैयार हैं।
- शिवपाल यादव ने कहा है, 'यूपी में PSPL के समर्थन के बिना कोई भी पार्टी बीजेपी का मुकाबला नहीं कर सकती।'
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। समाजवादी पार्टी से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी- लोहिया (PSPL) बनाने वाले शिवपाल यादव लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ जा सकते हैं। रविवार को उन्होंने कांग्रेस के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन की मंशा जाहिर की। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी और सपा-बसपा को चुनौती देने के लिए उत्तर प्रदेश में हम कांग्रेस के साथ गठबंधन को तैयार हैं।
शिवपाल यादव ने कहा है, 'अभी हमारी बात तो नहीं हुई है लेकिन जितनी भी सेक्युलर पार्टी हैं, जिनमें कांग्रेस भी है, अगर वे हमसे सम्पर्क करेगी, हमसे बात करेगी तो मैं बिल्कुल तैयार हूं।' एक इंटरव्यू में उन्होंने यह बात कही। इस दौरान शिवपाल यादव ने सपा-बसपा गठबंधन पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सपा-बसपा अलायंस को ठगबंधन करार देते हुए कहा कि यह गठबंधन सिर्फ पैसों के लिए हुआ है। यह बिल्कुल संभव है कि इस गठबंधन के लिए बड़ी सौदेबाजी हुई हो।
Pragatisheel Samajwadi Party (Lohia) chief Shivpal Yadav on alliance with Congress: Abhi humari baat toh nahi hui hai lekin jitne bhi secular party hain, Congress bhi hai, agar Congress humse sampark karegi, humse baat karegi, toh main bilkul taiyaar hu. pic.twitter.com/2KYspmiCMC
— ANI UP (@ANINewsUP) January 13, 2019
शिवपाल यादव ने यह भी कहा कि यूपी में PSPL के समर्थन के बिना कोई भी पार्टी बीजेपी का मुकाबला नहीं कर सकती। बीजेपी को सत्ता से बेदखल करना है तो हमारे साथ की जरूरत होगी।
शिवपाल यादव के यह बयान लोकसभा चुनाव के लिए सपा-बसपा गठबंधन के ऐलान के एक दिन बाद आया है। गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने 2019 में होने वाले आम चुनाव के लिए हाथ मिलाया है। दोनों ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यूपी में बीजेपी का सामना करने के लिए मिलकर लड़ने का ऐलान किया। यूपी में लोकसभा की 80 सीटों में से दोनों ही पार्टियां 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। 2 सीटें रायबरेली और अमेठी में गांधी परिवार के लिए छोड़ी गई हैं, अन्य 2 सीटें रिजर्व रखी गई हैं।
कांग्रेस इस गठबंधन से दूर है और यूपी की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की बात कह रही है। राहुल गांधी ने शनिवार को दुबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि यूपी में बीजेपी के खिलाफ सपा-बसपा एक हुए हैं, उन्हें गठबंधन का पूरा हक है लेकिन यूपी में कांग्रेस अपने दम पर लड़ेगी और पूरी ताकत से लड़ेगी।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।