- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Shivraj singh chouhan say now in schools students dont say yes sir, say jai hind
दैनिक भास्कर हिंदी: शिवराज का नया देशभक्ति एजेंडा, स्कूलों में यस सर की जगह जय हिन्द बोलेंगे बच्चे

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के सभी स्कूलों में विद्यार्थियों द्वारा ‘यस सर’ बोले जाने की प्रथा खत्म होगी। इसके स्थान पर ‘'जय हिन्द'’ बोले जाने की प्रथा प्रारंभ की जाएगी। यह नया देशभक्ति एजेंडा शिवराज सरकार का है जिस पर अमल होगा। इसके लिए स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये हैं तथा जल्द ही इसके आदेश जारी किए जाएंगे।
अब सैनिक फहराएंगे झंडा
प्रदेश के स्कूलों में अब स्कूल के आसपास रहने वाले मिलेट्री एवं CRPF के लोगों के फोटो स्कूल में लगाए जाएंगे। यह देशभक्ति का जज्बा बढ़ाने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा हर साल 15 अगस्त और 26 जनवरी को स्कूल में मिलेट्री, CRPF के जवान से ही झण्डा फहराया जाएगा। इसके लिए गांव या गांव के आसपास के मिलेट्री वालों को स्कूल आमंत्रित किया जाएगा तथा उनके अनुभव भी सुने जाएंगे।
शिक्षकों को बनाया जाएगा काउन्सलर
निजी स्कूलों के समान शासकीय स्कूलों में भी अब काउंसलर नियुक्त किए जाएंगे। काउंसलर के लिए ऐसे शिक्षकों का चयन होगा, जिनको बच्चे पसंद करते हैं एवं जो बच्चों के लिए आदर्श हैं।
लोक शिक्षण भोपाल के निवृत्तमान आयुक्त नीरज दुबे ने मामले में कहा है, ‘‘मैंने एक विशेष बैठक सभी संभागीय संयुक्त संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ की थी, जिसमें मंत्रीजी के निर्देश कि यस सर की जगह 'जय हिन्द' बोला जाए, के पालन किए जाने की बात बताई थी। इस संबंध में शासन स्तर पर आदेश जारी होंगे।’’
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: आम बजट के 22 दिन बाद शिवराज सरकार ने लिया 2 हजार करोड़ का नया कर्ज
दैनिक भास्कर हिंदी: कैश संकट : शिवराज सिंह ने साजिश बताया, तेजस्वी बोले- ये नोटबंदी घोटाले का असर
दैनिक भास्कर हिंदी: शिवराज ने किया 419 करोड़ रुपये की योजना का शुभारंभ, किसानों को होगा लाभ
दैनिक भास्कर हिंदी: CM शिवराज पहुंचे पातालकोट, चुनाव की रणनीति को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक