- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Shweta got first place in the country in Youth Parliament Competition
दैनिक भास्कर हिंदी: युवा संसद में नागपुर की श्वेता ने हासिल किया पहला स्थान, प्रधानमंत्री ने किया सम्मानित

हाईलाइट
- राष्ट्रीय स्तर की युवा संसद प्रतियोगिता में नागपुर की श्वेता उमरे ने देश में पहला स्थान हासिल किया है।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों श्वेता को राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2019 पुरस्कार प्रदान किया गया।
- युवा मामले एवं खेल मंत्रालय की ओर से आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव के राष्ट्रीय स्तर के फाइनल का मंगलवार को यहां समापन हुआ।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्तर की युवा संसद प्रतियोगिता में नागपुर की श्वेता उमरे ने देश में पहला स्थान हासिल किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों श्वेता को राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2019 पुरस्कार प्रदान किया गया। युवा मामले एवं खेल मंत्रालय की ओर से आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव के राष्ट्रीय स्तर के फाइनल का मंगलवार को यहां समापन हुआ।
बुधवार को प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय स्तर की इस स्पर्धा के पहले तीन विजेताओं को सम्मानित किया। खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता के अंतिम मुकाबले के लिए चुने गए देशभर के 56 युवा-युवतियों में जो पहले तीन सर्वोत्तम रहे वह तीनों लड़कियां ही है। पहला स्थान नागपुर की श्वेता ने, दूसरा कर्नाटक की अंजनाक्षी और तीसरा स्थान बिहार की ममता कुमारी ने हासिल किया है। इस अवसर पर युवा मामले एवं खेल राज्यमंत्री राज्यवर्धनसिंह राठौर और मंत्रालय की सचिव उपमा चौधरी मौजूद थे। पुरस्कार के रुप में श्वेता को 2 लाख रुपये, सन्मान चिन्ह और प्रशस्तीपत्र दिया गया।
PM @narendramodi gives away National Youth Parliament Festival, 2019 Awards to the winners in New Delhi. pic.twitter.com/v9RPTnON2u
— PIB India (@PIB_India) February 27, 2019
राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव स्पर्धा में देशभर से करीब 50 हजार से भी अधिक युवाओं ने भाग लिया था। इसके तहत जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर युवा संसद का आयोजन किया गया। महाराष्ट्र के प्रत्येक जिले से तीन इस प्रकार से 116 विजेताओं ने युवा संसद में भाग लिया था। राष्ट्रीय स्तर पर 26 फरवरी को आयोजित अंतिम स्पर्धा में नागपुर की श्वेता उमरे और वर्धा की आयुषी चव्हाण ने महाराष्ट्र का नेतृत्व किया था। पुरस्कार मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए श्वेता ने इसके लिए प्रदेश की जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि उऩके द्वारा मुझे मिले अच्छे संस्कार और अच्छी शिक्षा के कारण ही यह संभव हुआ है। श्वेता ने अब तक 500 से अधिक प्रतियोगिताओं में भाग लिया है और विभिन्न स्तर के 250 पुरस्कार प्राप्त किए है।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अलर्ट पर नागपुर स्टेशन, सभी ट्रेनों की हो रही जांच, चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर
दैनिक भास्कर हिंदी: सरकारें बदली पर नहीं बदले हालात, किसान आत्महत्या के मामले में नागपुर जिला सबसे आगे
दैनिक भास्कर हिंदी: भारतीय टी-20 टीम में नागपुर की दो खिलाड़ी कोमल और भारती शामिल
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में गडकरी के होर्डिग्स पर लिखा खून का बदला पानी रोककर- कांग्रेस ने बताया शहीदों का अपमान
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में 29 अधिकारियों के तबादले, शर्मा नागपुर सीआईडी एसपी, विनीता बनीं गोंदिया की पुलिस अधीक्षक