सलेम में बोले राजनाथ सिंह- पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन ने डिसएंगेजमेंट की प्रक्रिया पूरी की

Sino-India disengagement process in eastern Ladakh complete, says Rajnath Singh
सलेम में बोले राजनाथ सिंह- पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन ने डिसएंगेजमेंट की प्रक्रिया पूरी की
सलेम में बोले राजनाथ सिंह- पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन ने डिसएंगेजमेंट की प्रक्रिया पूरी की
हाईलाइट
  • पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों ने डिसएंगेजमेंट की प्रक्रिया पूरी कर ली
  • भारत और चीन के बीच कूटनीतिक और सैन्य स्तर की नौ दौर की वार्ता
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कांग्रेस पर हमला बोलते हुए ये बात कही

डिजिटल डेस्क, सलेम। भारत और चीन के बीच कूटनीतिक और सैन्य स्तर की नौ दौर की वार्ता के बाद पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों ने डिसएंगेजमेंट की प्रक्रिया पूरी कर ली है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कांग्रेस पर हमला बोलते हुए ये बात कही। तमिलनाडु के सलेम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राज्य सम्मेलन में उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कभी भी देश की एकता, क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के साथ कोई समझौता नहीं किया है और आगे भी ऐसा नहीं किया जाएगा।

राजनाथ सिंह ने कहा, ‘आप जानना चाहेंगे कि भारत और चीन के बीच जो गतिरोध चल रहा था उसका क्या हुआ। सबको जानकारी है कि मिलिट्री लेवल और डिप्लोमेटिक लेवल पर 9 राउंड की बातचीत हुई। इसके बाद एक हिस्से पर गतिरोध खत्म हो चुका है। लेकिन कांग्रेस हमको बदनाम करती है कि हमने भारत की जमीन गंवा दी। मैं आपको विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि जब तक इस शरीर में खून है, प्राण है भारत की एक इंच जमीन पर कोई मां का लाल कब्जा नहीं कर सकता।’

 

 

 

Created On :   21 Feb 2021 8:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story