गौरी लंकेश मर्डर : एक और गिरफ्तारी, 14 दिनों की रिमांड पर संदिग्ध शूटर
- कोर्ट ने गिरफ्तार किए गए संदिग्ध शूटर को भेजा 14 दिन की पुलिस रिमांड पर।
- गौरी लंकेश मर्डर केस में एक और गिरफ्तारी।
- संदिग्ध शूटर को महाराष्ट के सिंदगी से किया गया है गिरफ्तार।
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में कर्नाटक एसआईटी को एक और सफलता हाथ लगी है। SIT ने एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है। युवक का नाम परशुराम वाघमारे है। माना जा रहा है कि गिरफ्तार युवक ही शूटर है। हालांकि पूछताछ के बाद ही ये बात साफ हो पाएगी। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
In connection with the Gauri Lankesh murder case, the Special Investigation Team has arrested one person namely Parshuram Wagmare from Sindhagi. He was produced before the 3rd ACMM Court has been taken into 14 days police custody for further interrogation. #Karnataka pic.twitter.com/184RqxbH6F
— ANI (@ANI) June 12, 2018
महाराष्ट्र के सिंदगी से गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार संदिग्ध शूटर को महाराष्ट्र के सिंदगी से गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमें टिप्पणी करने से पहले उससे पूछताछ करने की जरूरत है। एसआईटी के सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध की उम्र लगभग 30 साल है। वह मराठी बोलने वाला व्यक्ति है। उसकी लंबाई 5.1 इंच और वजन 75 से 80 किलो है। उसके पास से किसी तरह का हथियार बरामद नहीं हुआ है। बता दें कि सीसीटीवी फुटेज के अध्यन के आधार पर फोरेंसिक टीम ने कहा था कि गौरी लंकेश की हत्या करने आया हमलावर लगभग 5.2 या 5.1 इंच लंबा था और वजन 70-80 किलो था।
हिन्दू धर्म की आलोचना के कारण हत्या
बता दें कि 30 मई को कर्नाटक पुलिस ने गौरी लंकेश मर्डर केस की चार्जशीट दाखिल की थी। जिसमे पुलिस इस नतीजे पर पहुंची है कि हिन्दू धर्म की आलोचना के कारण ही गौरी लंकेश की हत्या की गई थी। इस चार्जशीट में नवीन कुमार को मुख्य आरोपी बनाया गया है। वहीं प्रवीण कुमार का नाम भी इस चार्जशीट में आरोपी के रूप में है। प्रवीण कुमार को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। करीब 600 पेज की इस चार्जशीट में 100 लोगों के नाम बतौर गवाह दर्ज है।
यूपी से खरीदे थे कारतूस
नवीन कुमार को बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मैसूर के पास मंड्या का रहने वाला यह शूटर बेंगलुरु में अवैध असलहा बेचने की फिराक में आया था। उसने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया था कि हत्या में इस्तेमाल किए गए कारतूस यूपी से मंगाए गए थे और उसने हर एक कारतूस के लिए एक-एक हजार रुपये चुकाए थे। हत्या की पूरी साजिश बेंगलुरु के विजयनगर में स्थित बीबीएमपी पार्क में बैठकर रची गई थी।
Created On :   12 Jun 2018 6:49 PM IST