सिंघु बॉर्डर हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित

SIT constituted to investigate Singhu Border massacre
सिंघु बॉर्डर हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित
पंजाब सिंघु बॉर्डर हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब के पुलिस महानिदेशक इकबाल प्रीत सिंह सहोता ने उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा के निर्देश पर बुधवार को लखबीर सिंह की बहन के आरोपों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। लखबीर की निहंग सिखों ने सिंघु बॉर्डर पर हत्या की थी। एसआईटी का गठन एडीजीपी और ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के डायरेक्टर वरिंदर कुमार की अध्यक्षता में किया गया है। डीआईजी फिरोजपुर रेंज इंदरबीर सिंह और एसएसपी तरनतारन हरविंदर सिंह विर्क इसके सदस्य हैं। जानकारी के अनुसार, इस समय तरनतारन जिले के चीमा कलां में रहने वाली कसेल निवासी राज कौर ने आरोप लगाया था कि उसके भाई लखबीर सिंह को कुछ लोगों ने बहकाया और सिंघु ले गए, जहां 15 अक्टूबर को गुरुग्रंथ साहिब की कथित बेअदबी के कारण कुछ निहंग सिखों ने उसकी हत्या कर दी। आदेश में कहा गया है कि वरिंदर कुमार जरूरत के हिसाब से राज्य में तैनात किसी भी अन्य पुलिस अधिकारी को जांच के लिए सहयोजित कर सकते हैं।

(आईएएनएस)

Created On :   20 Oct 2021 3:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story