दिल्ली : फैक्ट्री की इमारत ढहने से 6 की मौत, 8 को बचाया गया
- पश्चिमी दिल्ली में गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ।
- यहां पर फैक्ट्री की इमारत ढहने से छह लोगों की मौत हो गई।
- ये हादसा मोतीनगर के सुदर्शन पार्क के पास D ब्लॉक में बनी फैक्ट्री में हुआ है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली में गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां पर एक फैक्ट्री की इमारत ढहने से छह लोगों की मौत हो गई। जबकि मलबे में एक दर्जन से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है। ये हादसा मोतीनगर के सुदर्शन पार्क के पास D ब्लॉक में बनी फैक्ट्री में हुआ। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के अंदर सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ, जिसकी वजह से फैक्ट्री की छत टूटकर गिर गई। हालांकि अभी तक सिलेंडर के कोई टुकड़े जांच दल को नहीं मिले हैं। हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गया और राहत बचाव कार्य में जुट गया।
डेप्यूटी कमिश्नर ऑफ पुलिस मोनिका भारद्वाज ने कहा कि इस हादसे में छह लोगों की मौत हुई और आठ लोगों को बचाया गया है। घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। उन्होंने बताया, "यह एक मंजिला बिल्डिंग थी। इस फैक्ट्री में फैन बनाए जाते थे।" भारद्वाज ने बताया कि अग्निशमन विभाग को रात आठ बजकर 48 मिनट पर इस संबंध में सूचना मिली थी और दमकल की आठ गाड़ियों को एंबुलेंसों के साथ मौके पर भेजा गया था। वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि उन्होंने पहले जोरदार धमाका सुना और फिर तेज आवाज के साथ इमारत की छत नीचे आ गई और चारों और धूल का गुबार छा गया।
#UPDATE DCP West Delhi: 6 dead so far in the incident at Sudarshan Park in Moti Nagar, where part of a factory collapsed. More details awaited. https://t.co/OlAvahGrdQ
— ANI (@ANI) January 3, 2019
Created On :   4 Jan 2019 12:03 AM IST