इंदौर: न्यू-ईयर पार्टी के दौरान लिफ्ट गिरी, करोड़पति कॉन्ट्रैक्टर सहित छह लोगों की मौत

Six people died after a lift fell in a farm house in Indore
इंदौर: न्यू-ईयर पार्टी के दौरान लिफ्ट गिरी, करोड़पति कॉन्ट्रैक्टर सहित छह लोगों की मौत
इंदौर: न्यू-ईयर पार्टी के दौरान लिफ्ट गिरी, करोड़पति कॉन्ट्रैक्टर सहित छह लोगों की मौत

डि​जिटल डेस्क, इंदौर। महू के पास पर्यटन स्थल पातालपानी में मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में पाथ इंडिया के मालिक पुनीत अग्रवाल, उनकी बेटी, दामाद और पौते सहित 6 लोगों की मौत हो गई। दरअसल पातालपानी में एक निजी फार्म हाउस परिसर में 70 फीट ऊंचे टावर से कैप्सूल लिफ्ट नीचे आ गिरी। 

 

 

एएसपी धर्मराज मीणा ने बताया कि हादसे में पुनीत अग्रवाल, पलक अग्रवाल, पलकेश अग्रवाल, नव अग्रवाल, गौरव और आर्यवीर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह फार्म हाउस पु​नीत अग्रवाल का ही है और यहां नए साल की पार्टी चल रही थी, लेकिन इसी दौरान यहां हादसा हो गया। हादसा मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे हुआ। इस दौरान यहां नए साल की पार्टी चल रही थी। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के कारण लिफ्ट के पलटने से यह दर्दनाक हादसा हुआ। 

पाथ इंडिया के डायरेक्टर पुनीत अग्रवाल की गिनती पीपीपी मॉडल की शुरुआत करने वाले देश के चुनिंदा कॉन्ट्रैक्टर्स में होती थी। इंदौर में 2004 में सिंहस्थ के दौरान उन्होंने एमआर 10 पर पीपीपी मॉडल पर काम किया और रेलवे ओवरब्रिज बनाया। उन्होंने इंदौर खलघाट नेशनल हाईवे, महू-मंडलेश्वर रोड, जयपुर-रींगस फोरलेन रोड, झांसी-उरई रोड, आगरा-ग्वालियर रोड प्रोजेक्ट पर भी काम किया। एमकॉम तक शिक्षा हासिल करने वाले पुनीत अग्रवाल ने 18 वर्ष की आयु में ही पिता प्रकाश का कामकाज संभाल लिया था। पाथ इंडिया के पास मौजूदा समय में देश के 10 बड़े टोल रोड के मेंटेनेंस का काम है।

Created On :   31 Dec 2019 6:26 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story