हरियाणा में सोशलाइट बेड बॉक्स में मृत पाई गई

Socialite bed found dead in Haryana
हरियाणा में सोशलाइट बेड बॉक्स में मृत पाई गई
हरियाणा में सोशलाइट बेड बॉक्स में मृत पाई गई

चंडीगढ़, 30 जून (आईएएनएस)। हरियाणा के सोनीपत जिले में एक सोशलाइट व ब्यूटीशियन को उसके सैलॉन में एक बेड बॉक्स में मृत पाया गया है।

पुलिस ने कहा महिला की गर्दन पर गला घोटे जाने के निशान हैं।

महिला की पहचान 20 वर्षीय शिवानी के रूप में हुई है। उसके शव को उसके बिजनेस पार्टनर नीरज ने रविवार को देखा।

महिला अपनी बहन और अपने बिजनेस एसोसिएट के साथ मिलकर सोनीपत के कुंडली में टीडीआई सिटी में एक ब्यूटी सैलॉन चलाती थी।

Created On :   30 Jun 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story