साउथ दिल्ली क्लब विवाद : महिला ने बाउंसरों पर पिटाई करने, कपड़े फाड़ने का लगाया आरोप

South Delhi Club controversy: Woman accuses bouncers of beating, tearing clothes
साउथ दिल्ली क्लब विवाद : महिला ने बाउंसरों पर पिटाई करने, कपड़े फाड़ने का लगाया आरोप
दिल्ली साउथ दिल्ली क्लब विवाद : महिला ने बाउंसरों पर पिटाई करने, कपड़े फाड़ने का लगाया आरोप
हाईलाइट
  • साउथ दिल्ली क्लब विवाद : महिला ने बाउंसरों पर पिटाई करने
  • कपड़े फाड़ने का लगाया आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के एक क्लब के बाउंसरों ने एक महिला की कथित तौर पर पिटाई कर दी और उसके कपड़े फाड़ दिए। मारपीट में महिला के दोस्तों के साथ भी मार-पीट की गई। यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी है।

हालांकि, क्लब के मालिक ने सभी आरोपों का खंडन किया और दिल्ली पुलिस कर्मियों पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस जबरन वसूली के पैसे न देने के मामले में झूठे मामले में फंसा रही है।पुलिस के मुताबिक घटना 17-18 सितंबर की दरम्यानी रात की है।

पुलिस अधिकारी चंदन चौधरी ने कहा, साउथ एक्सटेंशन के दा कोड क्लब में एक महिला के साथ दुर्व्यवहार और कपड़े फाड़ने की घटना के संबंध में केएम पुर पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फोन करने वाले से मिली।

डीसीपी ने कहा, उसने आगे बताया कि उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और उन्हें मारा गया, और उन्होंने उसे गलत तरीके से छुआ भी था।पीड़ित महिला को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाने के बाद, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।पुलिस ने बताया है कि आगे केस की जांच चल रही है।इस क्लब को लेकर पुलिस ने खुलासा किया है कि इससे पहले भी कई सारे केस सामने आ चुके हैं।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   25 Sept 2022 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story