वाराणसी में सुभाष चंद्र बोस मंदिर का उद्घाटन

Subhash Chandra Bose Temple inaugurated in Varanasi
वाराणसी में सुभाष चंद्र बोस मंदिर का उद्घाटन
वाराणसी में सुभाष चंद्र बोस मंदिर का उद्घाटन
हाईलाइट
  • वाराणसी में सुभाष चंद्र बोस मंदिर का उद्घाटन

वारणसी, 23 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने गुरुवार को वाराणसी में नेता जी सुभाष चंद्र बोस को समर्पित एक मंदिर का उद्घाटन किया।

आजाद हिंद मार्ग पर सुभाष भवन में स्थित मंदिर का उद्घाटन नेता जी की 123वीं जयंती के अवसर पर किया गया।

सूत्रों ने कहा कि इस मंदिर की मुख्य पुजारन एक दलित महिला हो सकती है और यहां की सुबह की आरती भारत माता की पूजा के साथ होगी।

इंद्रेश कुमार ने कहा कि बोस ने स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और यह मंदिर उन्हें एक श्रद्धांजलि है। मंदिर सुभाष भवन के प्रांगन में स्थित है और इसमें सुभाष चंद्र बोस की एक काली ग्रेनाइट की मूर्ति है। मंदिर के चारों ओर की सीढ़ियों को लाल और सफेद रंग में रंगा गया है।

मंदिर निर्माण करवाने वाले बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के डॉ. राजीव ने कहा, लाल रंग क्रांति का, सफेद रंग शांति का और काला रंग ताकत का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि मंदिर का उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना जगाना और नेताजी की स्मृति को जीवित रखना है।

Created On :   23 Jan 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story