भाजपा विधायक की अयोग्यता के गुजरात हाईकोर्ट के आदेश पर स्थगन से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

Supreme court refuses stay on order of disqualification of BJP MLA on order of Gujarat High Court
भाजपा विधायक की अयोग्यता के गुजरात हाईकोर्ट के आदेश पर स्थगन से सुप्रीम कोर्ट का इंकार
भाजपा विधायक की अयोग्यता के गुजरात हाईकोर्ट के आदेश पर स्थगन से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात में भाजपा के वरिष्ठ नेता पबुभा माणेक को राहत देने से मंगलवार को इंकार कर दिया। गुजरात हाई कोर्ट ने पिछले साल द्वारका सीट के इस विधायक को अयोग्य ठहरा दिया था।

प्रधान न्यायाधीश एस.ए. बोबडे, न्यायमूर्ति एम.आर. शाह और न्यायमूर्ति ए.एस. बोपन्ना ने माणेक के उस आवेदन को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने अपनी लंबित याचिका में हाई कोर्ट के आदेश को स्थगित करने की मांग की थी।

माणेक ने हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी और उस पर स्थगन की मांग की थी, क्योंकि वह इस महीने होने जा रहे राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार होना चाहते थे। माणेक के वकील ने पीठ के समक्ष कहा कि यदि हाई कोर्ट के आदेश को स्थगित नहीं किया गया तो वह राज्यसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे, और इसके साथ ही उन्होंने लंबित याचिका के निपटारे तक आदेश पर स्थगन देने का आग्रह किया।

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल अप्रैल में निर्देश दिया था कि द्वारका विधानसभा सीट रिक्त न घोषित की जाए और अयोग्यता को चुनौती देने वाली माणेक का याचिका स्वीकार ली थी। लेकिन शीर्ष अदालत ने हाई कोर्ट के 12 अप्रैल के आदेश को स्थगित नहीं किया था, जिसमें माणेक के निर्वाचन को खारिज कर दिया गया था, क्योंकि उन्होंने एक त्रुटिपूर्ण नामांकन फार्म जमा किया था। कोर्ट ने इस सीट पर उपचुनाव कराने के आदेश दे दिए थे।

कांग्रेस उम्मीदवार मेरामण गोरिया ने 2017 के विधानसभा चुनाव में द्वारका सीट से माणेक की जीत को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। गोरिया ने कहा था कि माणेक ने एक त्रुटिपूर्ण नामांकन फॉर्म दाखिल किया था, लिहाजा उनकी जीत को रद्द किया जाना चाहिए। गोरिया ने कहा था कि नामांकन फॉर्म में निर्वाचन क्षेत्र का नाम और नंबर नहीं है, जो कि 82-द्वारका है। माणेक इस सीट से सात बार विधायक रह चुके हैं।

हाई कोर्ट ने कहा, जन प्रतिनिधित्व कानून, 1951 के प्रावधानों के तहत यह त्रुटि गंभीर प्रकृति की है। हालांकि हाई कोर्ट ने गोरिया के उस आवेदन को स्वीकार नहीं किया कि उन्हें विजेता घोषित कर दिया जाए, क्योंकि वह चुनाव में दूसरे स्थान पर थे।

Created On :   16 Jun 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story