CBI विवाद पर टिप्पणी कर फंसे प्रशांत भूषण, SC ने भेजा अवमानना नोटिस

CBI विवाद पर टिप्पणी कर फंसे प्रशांत भूषण, SC ने भेजा अवमानना नोटिस
हाईलाइट
  • इस मामले में 7 मार्च को सुनवाई की जाएगी
  • सीबीआई विवाद में प्रशांत भूषण ने की थी टिप्पणी
  • सुप्रीम कोर्ट ने अधिवक्त प्रशांत भूषण को भेजा अवमानना नोटिस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण को अवमानना का नोटिस भेजा है। प्रशांत ने सीबीआई विवाद को लेकर कोर्ट में जारी सुनवाई पर टिप्पणी की थी। प्रशांत का ट्वीट आईपीएस नागेश्वर राव को अंतरिम निदेशक बनाए जाने के खिलाफ था। प्रशांत ने यह नोटिस स्वीकार कर लिया है और जवाब देने के लिए तीन सप्ताह का वक्त मांगा है अब इस मामले की अगली सुनवाई 7 मार्च को होगी।

 

प्रशांत भूषण को अवमानना का नोटिस केंद्र सरकार और एटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल की तरफ से दायर की गई याचिकाओं के बाद भेजा गया है। उन्होंने अपने ट्विटर पर एटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल की तरफ से कोर्ट में दायर किए गए जवाब को मनगढ़ंत बताया था और आरोप लगाया था कि एजी कोर्ट को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। 

 

केंद्र सरकार ने कोर्ट की अवमानना के लिए प्रशांत भूषण के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। AG ने कोर्ट से कहा, मैं प्रशांत भूषण के आरोपों से आहत हूं। मैं प्रशांत भूषण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं चाहता, लेकिन कोर्ट को यह तय करना चाहिए कि पेंडिंग मामलों को लेकर किसी वकील को किस तरह की टिप्पणी करनी चाहिए और क्या नहीं?" 

Created On :   6 Feb 2019 1:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story