कल आकर 1 रुपये फीस ले जाना, हरीश साल्वे से इतना कहकर चिरनिद्रा में सो गई सुषमा

Sushma Swaraj died in Delhi, Supreme Court lawyer Harish Salve, Sushma Swaraj and Harish Salve
कल आकर 1 रुपये फीस ले जाना, हरीश साल्वे से इतना कहकर चिरनिद्रा में सो गई सुषमा
कल आकर 1 रुपये फीस ले जाना, हरीश साल्वे से इतना कहकर चिरनिद्रा में सो गई सुषमा
हाईलाइट
  • कुलभूषण केस जीतने पर फीस देने के लिए मुझे सुषमा जी ने मिलने बुलाया था- हरीश साल्वे
  • निधन से एक घंटे पहले मेरे पास आया था सुषमा जी का फोन- हरीश साल्वे
  • मंगलवार रात में हुआ था बीजेपी की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज का निधन

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। भारतीय राजनीति की दिग्गज नेता रहीं सुषमा स्वराज भले अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उनसे जुड़ी यादे आज  भी उनके चाहने वालों के जहन में है। सुप्रीम कोर्ट के दिग्गज वकील हरीश साल्वे एक निजी चैनल को बताया कि निधन से ठीक एक घंटे पहले मंगलवार रात 8.50 पर सुषमा जी ने मुझे फोन किया। यह एक बहुत ही भावनात्मक बातचीत थ। उन्होंने कहा, आओ और मुझसे मिलो। जो केस आपने जीता उसके लिए मुझे आपको आपका एक रुपया देना है। मैंने कहा कि बेशक मुझे वह कीमती फीस लेने के लिए आना है। उन्होंने कहा कि कल 6 बजे आना। जैसे ही मुझे उनके निधन की खबर मिली मेरा इस पर यकीन करना पाना मुश्किल हो गया। 

बता दें कि सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव मामले में भारतीय वकील हरीश साल्वे को उनकी 1 रुपये की फीस देने के लिए बुलाया था। साल्वे ने हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में जाधव मामले की सुनवाई के दौरान भारत का प्रतिनिधित्व 1 रुपये की फीस पर किया था। दरअसल, पाकिस्तान ने जाधव को मार्च 2016 में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया था और तब से वह लगातार भारतीय अधिकारियों को उनसे मिलने की अनुमति नहीं दे रहा था। इसके बाद पाकिस्तान एक सैन्य अदालत द्वारा जाधव को मौत की सजा सुनाने के बाद भारत ने आईसीजे में मामले को उठाया था। सुषमा स्वराज ने कुलभूषण को न्याय दिलाने के मामले में अहम वकील हरीश साल्वे के साथ मिलकर अहम भूमिका निभाई थी। 

 

Created On :   7 Aug 2019 4:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story