लद्दाख की सीमा पर फिर एक्टिव हुईं चीनी सेना, इस बार भारत ही नहीं अमेरिका भी हुआ परेशान, बड़े सैन्य अधिकारी ने दी चेतावनी

Suspected activities in the border of China-Ladakh, US official warned that Chinas actions are eye-opening
लद्दाख की सीमा पर फिर एक्टिव हुईं चीनी सेना, इस बार भारत ही नहीं अमेरिका भी हुआ परेशान, बड़े सैन्य अधिकारी ने दी चेतावनी
चीन ने बढ़ाई हलचल लद्दाख की सीमा पर फिर एक्टिव हुईं चीनी सेना, इस बार भारत ही नहीं अमेरिका भी हुआ परेशान, बड़े सैन्य अधिकारी ने दी चेतावनी
हाईलाइट
  •  हिमालय में एक साथ होगी भारत और अमेरिकी सेना 

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। भारत के कश्मीर में पाकिस्तान के इशारो में चलने वाले आतंकवादी आम लोगों को निशाना बना रहे। कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने के बाद से बौखलाया पाकिस्तान हमेशा कश्मीर का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है। वहीं दूसरी ओर चीन भी लद्दाख के पास से लगी सीमा पर आए दिन कुछ न कुछ हरकत करते देखा जाते रहा है। लेकिन हाल ही में सीमा के पास चीनी सेना की हलचल को लेकर अमेरिकी सेना के शीर्ष अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि सीमा के पास चीन की हरकतें आंख खोलने वाली है। 

दरअसल अमेरिकी सेना के पैसफिक कमान के कमांडिंग जनरल चार्ल्‍स ए फ्लयन ने हिमालय से लगी हुई सीमा में चीन की सैन्य तैयारी को लेकर चेतावनी दी है और साथ ही कहा कि चीन का यह व्यवहार दबाव बनाने और अस्थिर करने वाला है। 

बता दें एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी अधिकारी ने विशेष पत्रकारों के समूह से बातचीत के दौरान कहा कि चीनी गतिविधियां आंखें खोलने वाली हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिमी थियेटर कमांड में बनाये जा रहे कुछ इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर डराने वाले हैं। अमेरिकी जनरल ने पत्रकारों के साथ चीन पर सवाल उठाते हुए कहा कि चीन के अन्य सैन्य हथियारों की तरह से ही यह भी किसी को पूछना होगा कि ये क्यों ?

 हिमालय में एक साथ होगी भारत और अमेरिकी सेना 
 
अमेरिकी जनरल कहा कि हम मिलकर काम करें जो महत्वपूर्ण है ताकि चीन की दबाव बढ़ाने वाली नीति का जवाब दिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि भारत और अमेरिका दोनों ही साथ में ऊंचाई वाले इलाके में ट्रेनिंग करने जा रहे हैं। यह ट्रेनिंग करीब 9 हजार से 10 हजार फीट की ऊंचाई पर होने जा रही है। यह अभ्यास अक्टूबर माह में होगा। जिसमें दोनों देशों की सेनाएं बहुत ही ठंडे मौसम में युद्ध लड़ने का अभ्यास करेंगी। इस अभ्यास का मकसद दोनों देश की सेनाओं की पहाड़ी इलाकों में युद्धक क्षमता बढ़ाना है। 


 

Created On :   8 Jun 2022 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story