सैयद अली शाह गिलानी ने हुर्रियत कॉन्फ्रेंस छोड़ा

Syed Ali Shah Geelani left Hurriyat Conference
सैयद अली शाह गिलानी ने हुर्रियत कॉन्फ्रेंस छोड़ा
सैयद अली शाह गिलानी ने हुर्रियत कॉन्फ्रेंस छोड़ा

श्रीनगर, 29 जून (आईएएनएस)। वरिष्ठ अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने सोमवार को एलान किया कि वह अलगाववादी मंच ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से अलग हो रहे हैं।

प्रेस को एक बयान में गिलानी ने कहा कि वह ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से खुद को पूरी तरह से दूर कर रहे हैं।

बयान में कहा गया, उन्होंने हुर्रियत सदस्यों को एक विस्तृत पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के भीतर वर्तमान हालात को देखते हुए, वह उससे खुद को पूरी तरह से अलग कर रहे है।

हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के सदस्यों को लिखे पत्र में गिलानी ने कहा है कि इसके बाद वह मंच के घटक सदस्यों के भविष्य के आचरण के बारे में किसी भी तरह से जवाबदेह नहीं होंगे।

हुर्रियत कॉन्फ्रेंस का गठन 9 मार्च, 1993 को कश्मीर में अलगाववादी दलों के एकजुट राजनीतिक मंच के रूप में किया गया था।

Created On :   29 Jun 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story