- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Taking inspiration from PM Modi's mind, BJP leader started Jan Ki Baat
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएम मोदी के मन की बात से प्रेरणा लेकर भाजपा नेता ने शुरू की जन की बात

हाईलाइट
- पीएम मोदी के मन की बात से प्रेरणा लेकर भाजपा नेता ने शुरू की जन की बात
नई दिल्ली, 4 मई(आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात की तर्ज पर अब भाजपा नेता अश्विनी उपाध्याय ने जन की बात कार्यक्रम शुरू किया है। पहले दिन उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून की जरूरत पर जन की बात कार्यक्रम किया। सुप्रीम कोर्ट में सौ से अधिक पीआईएल दाखिल करने के कारण पीआईएल मैन कहे जाने वाले अश्विनी उपाध्याय ने कहा है कि अब वह लॉकडाउन के दौरान दिन में 11 बजे जनहित के मुद्दों पर फेसबुक पेज से लाइव करेंगे। जनता को कानूनी मसलों की बारीकियों की भी वह जागरूक करेंगे।
भाजपा प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात से प्रेरित होकर इस कार्यक्रम का नाम जन की बात रखा है और इसमें पाखंड, कालाजादू, अंधविश्वास, धर्मांतरण, चरमपंथ, कट्टरवाद, अलगाववाद, नक्सलवाद, आतंकवाद, संप्रदायवाद, क्षेत्रवाद, जातिवाद और भाषावाद जैसे मुद्दों पर बात करेंगे।
उपाध्याय ने बताया कि आम जनता घूसखोरी, टैक्सचोरी, जमाखोरी, घटतौली, नक्काली, मुनाफाखोरी, कालाबाजारी कमीशनखोरी, मिलावटखोरी, मानव तस्करी, नशा तस्करी, हवालाबाजी बेनामी संपत्ति और नेताओं तथा बाबुओं की आय से अधिक संपत्ति से परेशान है। इसलिए जन की बात में इन मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।
-- आईएएनएस
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पोंटिंग दिल्ली के ड्रेसिंग रूम में अलग से मैन ऑफ द मैच देते थे : अक्षर पटेल (लीड-1)
दैनिक भास्कर हिंदी: बॉयज लॉकर रूम विवाद : दिल्ली पुलिस ने इंस्टाग्राम से भागीदारों के विवरण मांगे
दैनिक भास्कर हिंदी: Jammu and Kashmir: हंदवाड़ा में आतंकी हमले में CRPF के 3 जवान शहीद, एक आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र की सीमा पर मजदूरों को रोकने से बढ़ रहा तनाव
दैनिक भास्कर हिंदी: कोविड-19 : भारत में सोशल मीडिया पर भरोसा बहुत कम