- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Tamilnadu: Income tax raid, 180 billion and 105 kg gold found
दैनिक भास्कर हिंदी: सड़क ठेकेदार के यहां IT छापा, अब तक मिले 180 करोड़ रुपए और 105 किलो सोना

हाईलाइट
- तीन दिन से जारी है आयाकर विभाग की कार्रवाई।
- ऑपरेशन पॉकेटमार के तरह छापे मार रहा है आयकर विभाग।
- नागराजन की 22 कंपनियों पर एक साथ पड़े हैं छापे।
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। तमिलनाडु में पिछले 3 दिन से जारी आयकर विभाग की कार्रवाई में अब तक 180 करोड़ रुपए और 105 किलो सोना बरामद हो चुका है। 'ऑपरेशन पॉकेटमार' के तहत एसपीके ग्रुप पर चल रही कार्रवाई को देश का सबसे बड़ा इनकम टैक्स छापा भी बताया जा रहा है। कंपनी के मालिक और सड़क ठेकेदार नागराजन सेय्यदुरई के करीबी संबंध तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी सहित सत्ताधारी एआईडीएमके के कई नेताओं से बताए जा रहे हैं। नागराजन की चेन्नई और मदुरई में कई कंस्ट्रक्शन कंपनियां हैं। इनमें से एक कंपनी आजकल मदुरई से तिरुमंगलम के बीच फोर लेन सड़क बना रही है।
22 परिसरों में चल रही छापोमारी
आयकर विभाग कंपनी के 22 परिसरों में छापेमारी कर रहा है। सोमवार सुबह 6.30 बजे से जारी छापे के तहत चेन्नई में 17, अरुप्पुकोट्टाई में 4 और कोटपाडी के 1 परिसर में छापेमारी की जा रही है।
अभी बढ़ेगा यह आंकड़ा?
छापे से जुड़े एक आयकर अधिकारी ने बाताया कि अभी तक 180 करोड़ नकद और 105 किलोग्राम सोने के आभूषण जब्त किए जा चुके हैं। छापेमारी जारी है। यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। बरामद प्रॉपर्टी बिना हिसाब की होने का संदेह जताया जा रहा है।
लखनऊ में छापा, 10 करोड़ रुपए और 100 किलो सोना मिला
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयकर विभाग ने छापेमारी की, जिसमें अब तक 10 करोड़ रुपए कैश और 100 किलो सोना बरामद हो चुका है। रस्तोगी ब्रदर्स के घर और ऑफिस में मंगलवार को शुरू हुई छापेमारी में 36 घंटे तक चली थी। कंपनी मालिक कन्हैयालाल और उसके बेटे के घर से 87 किलो सोने के बिस्किट और दो किलो का गंगनी मिला है। बिस्किट हॉलमार्क प्रमाणित यानी 99.9 प्रतिशत शुद्ध थे। संजय रस्तोगी के घर से करीब 12 किलो सोना जब्त किया गया है।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सिंधिया हाउस आग में पीएबी स्कैम के दस्तावेज नष्ट होनी की खबर झूठी- इनकम टैक्स
दैनिक भास्कर हिंदी: NCL कांट्रेक्टर के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा
दैनिक भास्कर हिंदी: इनकम टैक्स फाइल करने की आखिरी तारीख 31 मार्च, विभाग ने दी ये बड़ी चेतावनी
दैनिक भास्कर हिंदी: इनकम टैक्स : 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये बड़े नियम, आम आदमी पर पड़ेगा असर