तेजस्वी यादव का पीएम पर वार, 'राफेल उड़वा नहीं सके, फाइल ही उड़वा दी'
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राफेल डील को लेकर लगातार आरोप - प्रत्यारोप का दौर जारी है। राफेल डील के अहम दस्तावेजों के चोरी होने के बाद से ही विपक्ष सरकार पर हमला कर रहा है। सियासी गहमागहमी के बीच अब बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि, राफेल तो उड़वा नहीं सके इसलिए स्टंटमैन ने राफेल की फाइल ही उड़वा दी।
जनता देगी चौकीदार को सजा
तेजस्वी यादव ने गुरुवार को ट्वीट किया है कि, सुरक्षा की अंतिम गारंटी चौकीदार नहीं थानेदार देता है और जनता थानेदार है। चौकीदार की चोरी पकड़ी गयी अब थानेदार सजा देगा। राफेल तो उड़वा नहीं सके इसलिए स्टंटमैन ने राफेल की फाइल ही उड़वा दी।
सुरक्षा की अंतिम गारंटी चौकीदार नहीं थानेदार देता है और जनता थानेदार है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 7, 2019
चौकीदार की चोरी पकड़ी गयी अब थानेदार सज़ा देगा। राफ़ेल तो उड़वा नहीं सके इसलिए स्टंटमैन ने राफ़ेल की फ़ाइल ही उड़वा दी। #RafaleDeal
गौरतलब है कि राफेल के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में चर्चा के दौरान सरकार की तरफ से कहा गया था कि, इस डील से जुड़े अहम दस्तावेज चोरी हो गए हैं। सरकार के इस बयान के बाद से ही कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं। राफेल डील को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को फिर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया।
Rahul Gandhi: Rafale files disappeared, it was said that an investigation should be conducted against you (media) because Rafale files disappeared; but the person who was involved in Rs 30,000 crore scam, no investigation against him? pic.twitter.com/luiuGNKzjm
— ANI (@ANI) March 7, 2019
राहुल ने कहा, सरकार सुप्रीम कोर्ट में कहती है कि रक्षा मंत्रालय से राफेल की फाइल चोरी हो गई है। इसकी जांच की जानी चाहिए, लेकिन जो व्यक्ति तीस हजार करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल है, उसके खिलाफ कोई जांच क्यों नहीं की जा रही है। मैं सिर्फ ये जानता हूं कि मोदी राफेल डील में दोषी हैं और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा, राफेल डील में पीएम मोदी ने ही देरी की है, प्रधानमंत्री को खुद इसकी जांच करवानी चाहिए। जल्द सामने आएगा कि सारा पैसा कहां गया है।
RS Prasad,Union Minister: Totally condemn the blatant lies of Rahul Gandhi. He doesn"t believe the Indian Air Force, he doesn"t believe the SC, doesn"t believe the CAG. Does he want to believe Pakistan? He is inadvertently or deliberately playing into hands of #Rafale competitors pic.twitter.com/YRgTITWxHB
— ANI (@ANI) March 7, 2019
वहीं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के आरोपों का खंडन किया है। रविशंकर प्रसाद ने कहा, राहुल गांधी भारतीय वायुसेना पर यकीन नहीं करते। सुप्रीम कोर्ट पर यकीन नहीं करते। कैग (CAG) पर यकीन नहीं करते। क्या वह पाकिस्तान पर यकीन करना चाहते हैं? उन्होंने कहा, इन दिनों पाकिस्तान में राहुल गांधी और उनकी पार्टी के नेताओं की खूब चर्चा हो रही है। ये बिल्कुल बेबुनियाद और शर्मिंदगी भरा आरोप है। राहुल गांधी देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करना बंद करें।
Created On :   7 March 2019 1:27 PM IST