- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Telangana: collision between police and TSRTC employees, many injured
दैनिक भास्कर हिंदी: तेलंगाना: पुलिस और TSRTC कर्मचारियों के बीच टकराव, कई घायल
हाईलाइट
- शहर के टैंक बंड के पास एक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे TSRTC कर्मचारी
- प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए हैदराबाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े
- हाई कोर्ट ने TSRTC को हड़ताल खत्म कराने के निर्देश दिए थे
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। हैदराबाद पुलिस ने शनिवार को तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (TSRTC) के कुछ कर्मचारियों को हिरासत में लिया। ये लोग शहर के टैंक बंड के पास एक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने इन लोगों को इस आयोजन की इजाजत नहीं दी थी। TSRTC कर्मचारियों द्वारा बुलाए गए 'मिलियन मार्च' आह्वान के दौरान पुलिस अधिकारियों सहित कुछ प्रदर्शनकारियों को चोटें आईं।
बता दें कि इस विरोध प्रदर्शन को तेलंगाना के विपक्षी दलों का भी समर्थन मिल रहा है। टीएसआरटीसी के कर्मचारियों ने राज्य सरकार के साथ टीएसआरटीसी के विलय की मांग को लेकर 5 अक्टूबर से हड़ताल और विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था।
#WATCH Telangana: Police detains TSRTC (Telangana State Road Transport Corporation) employees while they were on a protest march near Tank Bund in Hyderabad. TSRTC employees have been on strike&protesting since 5th Oct, demanding the merger of TSRTC with state govt. pic.twitter.com/QzIorjYGPN
— ANI (@ANI) 9 नवंबर 2019
प्रदर्शन के दौरान स्थिति नियंत्रण से बाहर जाने के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। इससे कुछ प्रदर्शनकारी घायल हो गए। शहर के टैंक बंड इलाके में स्थिति को नियंत्रण करेने और प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए हैदराबाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े।
गौरतलब है कि तेलंगाना उच्च न्यायालय ने गुरुवार को राज्य सरकार को निर्देश दिया था कि वह तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (TSRTC) के कर्मचारियों से बात कर इस हड़ताल को जल्द खत्म करें।
उच्च न्यायालय ने टीएसआरटीसी के बारे में सरकार द्वारा पेश की गई जानकारी के बेमेल होने पर नाराजगी व्यक्त की और मामले को 11 नवंबर को सुनवाई के लिए निर्धारित किया।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: तेलंगाना: पुलिस ने पकड़े 'चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया' लिखे 6.5 करोड़ के नोट
दैनिक भास्कर हिंदी: तेलंगाना पुलिस सागर से पकड़कर लायी ठगी करने वाली ईरानी गैंग को
दैनिक भास्कर हिंदी: तेलंगाना : दोस्त की जन्मदिन पार्टी में जवान की हत्या
दैनिक भास्कर हिंदी: तेलंगाना : नहर में कार के साथ बहे 6 लोगों की तलाश जारी
दैनिक भास्कर हिंदी: तेलंगाना आरटीसी हड़ताल : 48 हजार कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा