तेलंगाना के मंत्रियों ने नड्डा के बयान को बताया गैर जिम्मेदाराना
हैदराबाद, 22 जून (आईएएनएस)। तेलंगाना में कोविड-19 महामारी से पैदा हुए हालात से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के बयान की रविवार को दो मंत्रियों ने आलोचना की और उनके बयान को गैर जिम्मेदाराना करार दिया।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ई. राजेंद्र और वित्तमंत्री हरीश राव ने भाजपा प्रमुख के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि नड्डा पहले यह बताएं कि भाजपा शासित राज्यों में कोविड-19 से किस तरह निपटा जा रहा है।
दोनों मंत्रियों ने नड्डा के उस बयान पर प्रतिक्रया दी, जो उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने को लेकर आयोजित वर्चुअल रैली के दौरान दिया था।
मंत्री राजेंद्र ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि महामारी के इस संकटकाल में भाजपा अध्यक्ष गैर जिम्मेदाराना बयान देकर ओछी राजनीति कर रहे हैं।
Created On :   22 Jun 2020 1:30 AM IST