वैष्णो देवी की पहाड़ियों पर लगी भयानक आग, रोक दी गई यात्रा
डिजिटल डेस्क, कटरा । उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग लगातार बढ़ती ही जा रही है। जिसके चलते रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। सरकार ने आग के मद्देनजर चार दिन का रेड अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड की सरहद से आग की लपटें बाहर निकलकर हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर की पहाड़ियों पर जंगलों को अपनी चपेट में ले रही हैं।
JK: Fire that broke out in Trikuta Hills of Katra district continues to rage, Indian Air Force helicopters, with under-slung bambi bucket, deployed to douse the flames. pic.twitter.com/1iwFRvLWUm
— ANI (@ANI) May 24, 2018
वैष्णो देवी मार्ग बाधित, यात्रा स्थगित
इस आग की वजह से वैष्णो देवी की यात्रा को भी रोक दिया गया है। मां वैष्णो देवी के त्रिकुट पर्वत के जंगलों में भयानक आग लग गई है। आग के कारण मुख्य मार्ग हिमकोटी बाधित हो गया है। इसके बाद प्रशासन ने यात्रा स्थगित कर दी है।
JK: Indian Air Force helicopters douse fire that broke out in Trikuta Hills of Katra district, using an under-slung bambi bucket. pic.twitter.com/VEM7IOHRg4
— ANI (@ANI) May 23, 2018
पहाड़ी पर लगी आग पर काबू पाने के लिए श्राइन बोर्ड प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन दल, दमकल विभाग, पुलिस और सीआरपीएफ के जवान जुटे हुए हैं। भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों के जरिए आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। देर रात से माता वैष्णो देवी मार्ग से करीब आधा किलोमीटर दूर भैरो घाटी तक पहुंच गईं। एहतियातन वैष्णो देवी यात्रा के लिए पंजीकरण को भी रोक दिया गया। एसडीएम भवन जगदीश सिंह के अनुसार सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
आग बुझाने में आ रही दिक्कतें
अर्धकुंवारी और बाणगंगा में इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं को धीरे-धीरे माता के भवन में भेजा जा रहा है। यात्रा पर रोक के कारण कटरा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई है। प्रशासन का कहना है कि जैसे ही आग पर काबू पा लिया जाएगा वैसे ही यात्रा फिर शुरू हो जाएगी। प्रशासन के अनुसार, तेज हवाओं के चलते आग फैलती जा रही है और हेलीकॉप्टरों को आग बुझाने में दिक्कतें आ रही हैं।
बताया जा रहा है कि दमकल की 100 से ज्यादा गाड़ियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया है। डीसी प्रसन्ना रामास्वामी ने कहा कि यात्रा मार्ग और मंदिर भवन के आस-पास 2000 से अधिक यात्रियों के फंसे होने की सूचना मिली थी, जिन्हें प्रशासन द्वारा वापस लाया जा रहा है।
Rajouri: Fire broke out in Qila Darhal forest area. Fire officials officials from Forest Protection Department present at the spot. More details awaited. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/g0Fm9lDI0Y
— ANI (@ANI) May 23, 2018
एयरफोर्स के MI-17 दो हेलीकॉप्टर चिनाब दरिया से पानी भरकर त्रिकुट पर्वत पर छिड़काव कर रहे हैं। इन हेलीकॉप्टरों के बकट में एक बार में करीब 15,000 लीटर पानी भरा जाता है।
Created On :   24 May 2018 11:01 AM IST