जम्मू-कश्मीर: CRPF के कैंप पर आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, एक जवान घायल
- आतंकियों की तलाश में जुटी सेना
- आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड
- एक जवान घायल
- न्यूया में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के कैंप पर आतंकी हमला
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में मंगलवार सुबह आतंकवादियों ने न्यूया में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस (CRPF) की 183 बटालियन के शिविर में ग्रेनेड से हमला किया। हमले के बाद से सीआरपीएफ कैंप में अफरा-तफरी मच गई। हमले में सेना के जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक सेना हमला करने वाले आतंकियों की तलाश करने में जुट गई है।
बता दें कि सोमवार को जम्मू-कश्मीर के सूरत कुलगाम में आतंकियों ने सेना के एक जवान को घर में घुसकर करीब से सिर में गोली मार दी थी, जिसमें जवान की मौत हो गई। आतंकी शहीद जवान से सेना की तैनाती के बारे में जानकारी मांगने के लिए उसके घर में घुसे थे। लांस नायक मुख्तार अहमद मलिक से आतंकवादियों ने सेना की तैनाती के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, ‘‘अगर तुम मुझे गोली मारना चाहते हैं तो मार दें लेकिन मुझसे सवाल मत पूछो.’ मलिक अपने बेटे की मौत के बाद अपने घर आए हुए थे। लांस नायक मलिक का बेटा दुर्घटना का शिकार हो गया था और सेना के एक अस्पताल में चार दिन तक मौत से जंग लड़ने के बाद 15 सितंबर को उसने दम तोड़ दिया था। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में तेजी से बढ़ती आतंकी घटनाओं को देखते हुए सेना द्वारा लगातार आतंकियों का सफाया किया जा रहा है।
Created On :   18 Sept 2018 9:08 AM IST