- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Terrorists throw grenade on security forces, 6 soldiers injured in attack
दैनिक भास्कर हिंदी: आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फेंका ग्रेनेड, हमले में 6 जवान घायल

हाईलाइट
- दोनों ओर से करीब 15 मिनट तक गोलीबारी की गई
- श्रीनगर के करण नगर में शनिवार शाम करीब 6.50 बजे हमला
- आतंकियों की तलाश की जा रही है
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने भारतीय सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। हमले में सीआरपीएफ और पुलिस के 6 जवान घायल होने की सूचना है। इसके बाद दोनों ओर से करीब 15 मिनट तक गोलीबारी की गई।
स्थानीय मीडिया के अनुसार आतंकियों ने श्रीनगर के करण नगर में शनिवार शाम करीब 6.50 बजे हमला कर दिया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की, लेकिन 15 मिनट की दोनों ओर से गोलीबारी के बाद आतंकी वहां से फरार होने में कामयाब हो गए। सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर दी है। आतंकियों की तलाश की जा रही है।
Jammu and Kashmir: 6 CRPF personnel injured in grenade attack by terrorists in Srinagar's Karan Nagar. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/z0uaozQIkn
— ANI (@ANI) October 26, 2019
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने कुलगाम में स्कूल को किया आग के हवाले
दैनिक भास्कर हिंदी: खुफिया इनपुट में दावा, R&AW और आर्मी पर हमला कर सकते हैं आतंकवादी संगठन JUD, LET
दैनिक भास्कर हिंदी: अवंतीपोरा में भारतीय सेना ने जैश के 3 आतंकी किए ढेर, नौशेरा में एक जेसीओ शहीद
दैनिक भास्कर हिंदी: J&K: राज्यपाल मलिक बोले- आतंकी कैंपों को कर देंगे बर्बाद
दैनिक भास्कर हिंदी: जनरल रावत बोले- आर्मी ने POK में तबाह किए 3 कैंप, करीब 10 पाक सैनिक और आतंकी मारे गए