आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फेंका ग्रेनेड, हमले में 6 जवान घायल
By - Bhaskar Hindi |27 Oct 2019 5:35 AM IST
आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फेंका ग्रेनेड, हमले में 6 जवान घायल
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने भारतीय सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। हमले में सीआरपीएफ और पुलिस के 6 जवान घायल होने की सूचना है। इसके बाद दोनों ओर से करीब 15 मिनट तक गोलीबारी की गई।
स्थानीय मीडिया के अनुसार आतंकियों ने श्रीनगर के करण नगर में शनिवार शाम करीब 6.50 बजे हमला कर दिया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की, लेकिन 15 मिनट की दोनों ओर से गोलीबारी के बाद आतंकी वहां से फरार होने में कामयाब हो गए। सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर दी है। आतंकियों की तलाश की जा रही है।
Jammu and Kashmir: 6 CRPF personnel injured in grenade attack by terrorists in Srinagar"s Karan Nagar. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/z0uaozQIkn
— ANI (@ANI) October 26, 2019
Created On :   26 Oct 2019 8:27 PM IST
Tags
Next Story