- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Thawar Chand Gehlot has been appointed as the Leader of the House
दैनिक भास्कर हिंदी: सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत होंगे राज्यसभा में सदन के नेता

हाईलाइट
- दूसरी बार मोदी सरकार में मंत्री हैं गहलोत
- पिछड़े तबके और दिव्यांगों के लिए ड्राफ्ट कर चुके हैं कई स्कीम
- अरुण जेटली की जगह बनेंगे सदन के नेता
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी नेता थावरचंद गहलोत को अरुण जेटली की जगह राज्यसभा में सदन का नेता बनाया गया है। वे मोदी सरकार में सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्रालय की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। गहलोत बीजेपी के उन दलित चेहरों में शामिल हैं, जिन्हें मोदी कैबिनेट में दूसरी बार मंत्री बनने का मौका मिला है। बीजेपी की जीत के बाद 2014 में भी गहलोत सामाजिक न्याय और सशक्तीकरण मंत्री रह चुके हैं। वह समाज के वंचित और पिछड़े तबके के साथ दिव्यांगों के लिए भी कई लाभकारी स्कीम ड्राफ्ट कर चुके हैं।
Thawar Chand Gehlot has been appointed as the Leader of the House (Rajya Sabha). (File pic) pic.twitter.com/iNg2l0VcBc
— ANI (@ANI) 11 June 2019
बता दें कि जेटली का स्वास्थ्य खराब होने के कारण वो राजनीतिक में अब सक्रिय नहीं हैं, उनका इलाज जारी है। जेटली ने शपथ ग्रहण के पहले ही खत लिखा था, जिसमें खराब स्वास्थ्य के कारण जिम्मेदारी न संभाल पाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें दूसरी सरकार में मंत्रिमंडल हिस्सा न बनाया जाए।
थावरचंद गहलोत का जन्म 18 मई 1948 को मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा गांव में हुआ था, गहलोत 1996 से 2009 तक शाजापुर सीट से सांसद रहे हैं, 2009 में उन्हें कांग्रेस के सज्जन सिंह वर्मा ने हराया था। गहलोत 2012 और फिर 2018 में दोबारा राज्यसभा सांसद बने, उनका कार्यकाल 2024 में खत्म होगा, उन्हें पीएम मोदी के करीबी लोगों में से माना जाता है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कांग्रेस ने चुनाव आयोग को बताया धृतराष्ट्र, बीजेपी ने पैसों के बल पर जीता लोकसभा इलेक्शन
दैनिक भास्कर हिंदी: लोकसभा चुनाव के नतीजों से उत्साहित रामदेव बोलें, 23 मई को मनाया जाए 'मोदी दिवस'
दैनिक भास्कर हिंदी: लोकसभा चुनाव में हार के लिए राहुल गांधी जिम्मेदार नहीं - चव्हाण
दैनिक भास्कर हिंदी: आजादी के बाद 8वीं बार लोकसभा में नहीं होगा विपक्ष का नेता, दूसरी बार कांग्रेस असफल
दैनिक भास्कर हिंदी: लोकसभा में इस बार पहुंचीं 76 महिला सांसद, BJD ने दिए थे सबसे ज्यादा टिकट