LAC पर तैनात हुई K9 वज्र की पहली रेजिमेंट, 50 मी. दूर से कर सकती है दुश्मन का सफाया

वज्र की ताकत  LAC पर तैनात हुई K9 वज्र की पहली रेजिमेंट, 50 मी. दूर से कर सकती है दुश्मन का सफाया

डिजिटल डेस्क, लद्दाख। LAC यानि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के पास अब भारत की ताकत पहले से ज्यादा बढ़ गई है। यहां पर पहली K9 वज्र स्वचालित होवित्सर रेजिमेंट को तैनात किया गया है। ये ऐसी तोप हैं जो पचास किमी की लंबी दूरी से दुश्मन के ठिकानों पर हमला कर सकती है। ये तैनाती ऐसे वक्त पर हुई है जब LAC से सटे इलाकों में चीनी सेना जमकर ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है।

 

भारत में बनी तोप
K9 वज्र की खास बात ये है कि इसका निर्माण भारत में ही किया गया है। मुंबई की फर्म लॉर्सन एंड ट्रूबो ने दक्षिण कोरिया की एक फर्म के साथ मिलकर ये निर्माण किया है। पहला ऑर्डर सौ तोपों के है, जिनके तैयार होते ही इन्हें अलग अलग रेजीमेंट में शामिल किया जाएगा।
6 महीने से हालात सामान्य
गांधी जयंती के मौके पर वज्र की तैनाती हुई है। इस मौके पर लेह की पहाड़ी पर खादी का सबसे लंबा तिरंगा भी लगाया गया। सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे भी इस खास अवसर के लिए लेह पहुंचे। उन्होंने कहा कि यहां पिछले छह माह से स्थिति सामान्य है। अक्टूबर के दूसरे सप्ताह के 13वें दौर की वार्ता शुरू हो सकती है। 
 

 

Created On :   2 Oct 2021 12:07 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story