- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- the new committee of haj recommended closed 12 center in 21
दैनिक भास्कर हिंदी: नई हज नीति: देश के 21 हज इंबार्केशन सेंटर में 12 हो सकते हैं बंद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नई हज नीति बनाने के लिए गठित समीक्षा समिति ने अल्पसंख्यक विभाग को देश के 21 हज इंबार्केशन सेंटर में 12 सेंटर बंद करने की सिफारिश की है। यदि सरकार समिति की रिपोर्ट को मान लेती है, तो नागपुर इंबार्केशन बंद हो सकता है। जिन इंबार्केशन सेंटर को शुरू रखने की सिफारिश की गई है, उसमें महाराष्ट्र से केवल मुंबई का नाम है। इसे लेकर मुंबई में केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की अध्यक्षता में समीक्षा समिति ने रिपोर्ट पेश की है। जिसके तहत 70 से अधिक उम्र वालों को हज यात्रा की इजाजत नहीं देने को कहा गया है। हज पर जाने के लिए इच्छुक 45 वर्ष से अधिक उम्र वाली महिला 4 से अधिक के समूह में जाने पर सगे संबंधी साथ रहने की शर्त में छूट देने, खिदमतगार को काफिले के साथ भेजने पर रोक लगाने की सिफारिश की गई है। समीक्षा समिति की सिफारिशों पर हज यात्रियों की सेवा देने वाली सेवाभावी संस्थाओं ने कड़ा विरोध किया है। नागपुर से प्रतिनिधित्व कर रहे सेंट्रल तंजीम कमेटी के सचिव हाजी मोहम्मद कलाम ने बैठक में हिस्सा लिया।
2 नवंबर को मंत्रिमंडल की बैठक में होगी चर्चा
इससे पहले हज यात्रा के लिए लगातार 4 बार आवेदन करने के बाद नंबर नहीं लगने पर 5वीं बार आवेदन करने वाले और उम्र के 70 वर्ष पार करने वाले हजयात्रियों के लिए कोटा आरक्षित रखा जाता था। नई नीति में इसे भी समाप्त कर दिया गया है। सभी आवेदनों को ड्रॉ में शामिल किया जाएगा। इसमें जिसका नंबर लगेगा, उन्हीं को हजयात्रा का अवसर दिया जाएगा। समीक्षा समिति की रिपोर्ट पर 2 नवंबर को मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा होगी। इसके बाद सरकार की ओर से अंतिम फैसला लिया जाएगा।
अल्पसंख्यक मंत्री नकवी, गडकरी से मिलेंगे
पूर्व मंत्री, हाजी अनीस अहमद के मुताबिक नागपुर हज इंबार्केशन सेंटर देश का सेंटर प्वाइंट है। इसे कांग्रेस कार्यकाल में शुरू किया गया था। मौजूदा सरकार इसे बंद करने जा रही है। अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी से मिलकर सरकार से नागपुर इंबार्केशन सेंटर शुरू करने का आग्रह किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर आंदोलन भी छेड़ा जाएगा।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नक्सलियों द्वारा बच्चों की भर्ती पर संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने जताई चिंता
दैनिक भास्कर हिंदी: इस नवयुवक के अंगदान से पांच लोगों को मिला जीवनदान
दैनिक भास्कर हिंदी: अब नेशनल लेवल कॉम्पिटिशन में दौड़ेगी बालाघाट की दानेश्वरी
दैनिक भास्कर हिंदी: राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में न हो कोई भी समझौता : हाईकोर्ट