- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Three Army Personnel Test COVID-19 Positive in Baroda
दैनिक भास्कर हिंदी: Coronavirus: अब एटीएम से फैलने लगा कोरोना, गुजरात में आर्मी के तीन जवान हुए संक्रमित
हाईलाइट
- गुजरात के वडोदरा में सेना के तीन जवान कोरोनावायरस से संक्रमित
- संपर्क में आए 28 लोगों को भी क्वारंटीन कर दिया गया
- तीनों जवान एटीएम यूज करने की वजह से संक्रमित हुए हैं
डिजिटल डेस्क, वडोदरा। गुजरात के वडोदरा में सेना के तीन जवान कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं। टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद इनके संपर्क में आए 28 लोगों को भी क्वारंटीन कर दिया गया है। ऐसी आशंका है कि तीनों जवान एटीएम यूज करने की वजह से संक्रमित हुए हैं। एक ही दिन में तीनों जवानों ने एटीएम से पैसे निकाले थे। इससे पहले महाराष्ट्र में नेवी के जवानों में संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। नौसेना में 25 से अधिक कर्मियों के कोरोना टेस्ट किए गए थे, जिनमें से 21 पॉजिटिव बताए जा रहे हैं।
देश में 21 हजार के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या
बता दें कि भारत में 24 मार्च से लॉकडाउन लगा हुआ है और सरकार तमाम तरह के प्रयास कर रही है। बावजूद इसके देश में कोरोना वायरस के मरीजों और संक्रमण से मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 8 बजे तक भारत में संक्रमण के कुल 21,700 मामले हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 718 पहुंच गई है। इसके अलावा 4,749 लोग स्वस्थ हुए हैं और 17,610 लोग कोरोना के कारण अस्पतालों में भर्ती हैं। कोरोना के मामलों में सबसे आगे महाराष्ट्र है जहां संक्रमितों की संख्या 6000 के पार पहुंच गई है।
कोरोना संक्रमितों के मामले में गुजरात दूसरे नंबर पर
गुजरात में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 2600 के पार पहुंच चुकी है। गुजरात में कोरोना संक्रमण के साथ-साथ मौत के मामलों में भी तेजी से इजाफा हुआ है। इसका अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि महज 5 दिन में गुजरात में कोरोना प्रभावित राज्यों की लिस्ट में छठे नंबर से सीधे 2 नंबर पर आ गया है। वहीं राज्य में अब तक 100 से अधिक की मौत हो चुकी है और मरीजों के ठीक होने की दर भी सबसे कम है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर महाराष्ट्र है जहां 6 हजार से अधिक केस आ चुके हैं।
गुजरात में मरीजों के ठीक होने की दर 6.3 फीसदी
मरीजों के ठीक होने के मामले में गुजरात की दर मात्र 6.3 फीसदी है। अहमदाबाद शहर का रिकवरी रेट 3.9 फीसदी है। सूरत और वडोदरा की रिकवरी रेट 3 और 3.8 ही है। जबकि भारत में कोरोनावायरस का रिकवरी रेट 19 फीसदी है। मुंबई में रिकवरी रेट 13 पर्सेंट है जहां संक्रमण के सबसे अधिक मामले हैं और यह महानगर वायरस से मरने वाले मरीजों की संख्या के मामले में भी सबसे आगे है। इस मामले में सबसे अच्छा प्रदर्शन दिल्ली का है जहां रिकवरी रेट 28 पर्सेंट है। पुणे, इंदौर, अहमदाबाद और मुंबई में मृत्युदर राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: COVID-19: मप्र में कोरोना के कुल 1687 मामले, 83 की मौत, 200 से ज्यादा मरीज हुए ठीक
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार: रोहतास में मिले कोरोनावायरस के 6 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 153 पहुंची
दैनिक भास्कर हिंदी: Corona Free: गोवा-मणिपुर के बाद देश का यह राज्य हुआ कोरोना फ्री, सभी मरीज हुए ठीक
दैनिक भास्कर हिंदी: Coronavirus Tips: महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों को क्यों है ज्यादा खतरा? जानें कैसे करें बचाव
दैनिक भास्कर हिंदी: चंडीगढ़: कोरोना संक्रमित 6 महीने की बच्ची की मौत, हार्ट सर्जरी के लिए हुई थी भर्ती