प्रयागराज में परिवार के तीन सदस्य मृत पाए गए, योगी ने कार्रवाई के आदेश दिए
प्रयागराज, 7 मई (आईएएनएस)। प्रयागराज जिले में मंडा पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की सुबह एक ही परिवार के तीन सदस्य मृत पाए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया है और वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने और तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
रपट के मुताबिक, नंदलाल (50) बुधवार की रात को अपने खेत में सो रहा था। उसकी पत्नी छबिली देवी (48) अपने घर के बाहर और बेटी राज दुलारी (16) घर के अंदर सो रही थी। नंदलाल का बेटा अपने पुराने वाले मकान में सो रहा था।
पुलिस ने कहा कि परिस्थितिजन्य सबूतों से यही पता चलता है कि नंदलाल, उसकी पत्नी और बेटी को किसी धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतारा गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम फॉरेंसिक विशेषज्ञों व डॉग स्क्वॉड के साथ गांव पहुंची।
शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है और कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
Created On :   7 May 2020 2:00 PM IST