- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Today Congress protest across the country by Democracy Save Day
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक विवाद : कांग्रेस का लोकतंत्र बचाओ दिवस, देश भर में धरना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक में चुनावी हाईवोल्टेज ड्रामा अभी भी खत्म नहीं होने वाला है। कांग्रेस-जेडीएस नेताओं ने राज्यपाल वजुभाई वाला के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। आज कांग्रेस ने पूरे देश में लोकतंत्र बचाओ दिवस मनाने का ऐलान किया है। बता दें कि गुरुवार को येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद भी जमकर बवाल जारी है। बीते शनिवार को चुनाव हुए, जिसके बाद 15 मई को सामने आए नतीजों में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला। 224 सदस्यीय विधानसभा में 222 सीटों पर चुनाव हुए इसमें बीजेपी को 104 सीटें मिलीं, वहीं कांग्रेस को 78 सीटें ही मिल पाईं। जबकि जेडीएस 37 सीटों पर सिमट गई।
बीजेपी को मिला न्योता
इसी बीच कांग्रेस और जेडीएस ने पोस्ट पोल गठबंधन कर लिया, कांग्रेस-जेडीएस नेताओं ने राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा भी किया। हालांकि ऐन वक्त पर बीजेपी ने अपना पासा फेंक दिया। राज्यपाल ने सिंगल लारजेस्ट पार्टी के आधार पर बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दे दिया। बुधवार देर रात कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट भी गई। पूरी रात मामले की सुनवाई भी चली, जिसके बाद तीन जजों की बेंच ने येदियुरप्पा के शपथ ग्रहण पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।
Highlights of the AICC press briefing by Communications In-Charge @rssurjewala on @BSYBJP's oath as Karnataka CM. #UnconstitutionalCMYeddy pic.twitter.com/ACRaYvOcuJ
— Congress (@INCIndia) May 17, 2018
राज्यपाल वजुभाई वाला के खिलाफ मोर्चा
जहां गेंद बीजेपी के पाले में आ गई है वहीं इससे बौखलाई कांग्रेस पार्टी बीजेपी पर हमला बोलने के लिए लगातार नए तरीके खोज रही है। कर्नाटक की तर्ज पर गोवा, मेघालय और मणिपुर में सरकार बनाने का दांव फेंकने के बाद अब कांग्रेस ने कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
कांग्रेस ने राज्यपाल के बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा को सीएम पद की शपथ दिलाने को संविधान की हत्या बताया है। इसी के विरोध में आज 18 मई को पूरे देश में कांग्रेस 'लोकतंत्र बचाओ दिवस' मनाने का ऐलान किया है। कांग्रेस ने गवर्नर के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया है। आज सुबह 10:30 बजे सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई होनी है।
INC COMMUNIQUE
— INC Sandesh (@INCSandesh) May 17, 2018
'Save Democracy Day'
Circular issued by AICC Gen. Secy. @ashokgehlot51 regarding the organization of Dharnas on 18th May 2018, to protest against the blatantly partisan & authoritarian act of the Hon. Gov. of Karnataka. #SaveDemocracy #UnconstitutionalCMYeddy pic.twitter.com/ulwVRSu4N5
पूरे देश में होगा धरना-प्रदर्शन
कांग्रेस ने खुद ट्वीट कर धरने की जानकारी दी है। ट्वीट में कहा गया कि शुक्रवार को पार्टी 'लोकतंत्र बचाओ दिवस' मनाएगी। सभी जिला मुख्यालयों और राज्य मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। जनता को बताया जाएगा कि कर्नाटक में किस तरह 'लोकतंत्र की हत्या' की गई है। पार्टी इस ट्वीट में एक नोटिस भी अटैच किया है जिसमें सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी को राज्य स्तरीय धरना करने को कहा गया है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: येदियुरप्पा के खिलाफ धरने पर कांग्रेस- जेडीएस, राहुल का मोदी सरकार पर वार
दैनिक भास्कर हिंदी: मेरी मां पर पीएम मोदी की टिप्पणियां उनकी क्वालिटी बताती है : राहुल
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक की पृष्ठभूमि में 2019 के लिए दावा, जरूर बनूंगा पीएम : राहुल
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक के चुनावी रण में साइकिल पर दिखे राहुल गांधी, देखें Video