11 घंटे तक चले एनकाउंटर के बाद पुलवामा अटैक का मास्टरमाइंड कामरान ढेर

11 घंटे तक चले एनकाउंटर के बाद पुलवामा अटैक का मास्टरमाइंड कामरान ढेर
हाईलाइट
  • कामरान का एक साथी भी मुठभेड़ में ढेर
  • जैश ए मोहम्मद का आतंकी था कामरान
  • पाकिस्तान का रहने वाला है कामरान

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए हमले के मास्टरमाइंड अब्दुल राशिद गाजी उर्फ कामरान को सेना ने मार गिराया है। कामरान जैश-ए-मोहम्मद का वही आतंकी है, जिसने फिदायीन हमले का पूरा खाका तैयार किया था। जानकारी के मुताबिक सेना और आतंकियों के बीच 11 घंटे तक एनकाउंटर चला।

कामरान काफी समय से दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, अवंतिपोरा और त्राल इलाके में सक्रिय था। कामरान पाकिस्तानी नागरिक है और आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सदस्य भी है। बता दें कि त्राल इलाके को लंबे समय तक हिज्बुल मुजाहिदीन का गढ़ माना जाता था।

दरअसल, सोमवार सुबह पुलवामा के पिंगलन में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी, जिसमें एक मेजर सहित 4 जवान शहीद हो गए। इस घटना के बाद सेना ने उस मकान को बम से उड़ा दिया था, जिसमें आतंकी अब्दुल राशिद गाजी (कामरान) छिपा हुआ था। इस ब्लास्ट में आतंकी कामरान के साथ उसका एक साथी भी ढेर हो गया है। सुरक्षाबल तीसरे आतंकी की तलाश कर रहे हैं।

 

 

Created On :   18 Feb 2019 11:47 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story