बेंगलुरू में प्रताड़ित छात्र ने कॉलेज इमारत से छलांग लगाई, मौत
बेंगलुरू, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। शहर के दक्षिणी उपनगर में स्थित अमृता स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग की एक इमारत की सातवीं मंजिल से एक विद्यार्थी ने कथित तौर पर छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को आईएएनएस से कहा, श्रीहर्ष (22) ने इसलिए आत्महत्या कर ली, क्योंकि हॉस्टल में पानी की कमी का विरोध करने पर कॉलेज प्रबंधन ने उसे प्रताड़ित किया था।
कॉलेज प्रबंधन ने उसकी शिकायत से नाराज होकर उसे कॉलेज से निलंबित कर दिया और इस मुद्दे पर बात करने के लिए उसके परिजनों को सोमवार को तलब किया।
पुलिस ने कहा कि यद्यपि हर्ष के पिता प्रबंधन से मिलने आंध्र प्रदेश से पहुंचे, लेकिन उन्हें कॉलेज में प्रवेश नहीं करने दिया गया, तब तक छात्र ने कूद कर आत्महत्या कर ली थी।
श्री हर्ष की मौत के बाद हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया और अन्य छात्रों ने कॉलेज के वाहनों के खिड़कियों के शीशे तोड़ डाले।
पारापन्ना अग्रहारा पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का एक मामला दर्ज किया और कॉलेज प्रबंधन को तलब किया।
Created On :   23 Oct 2019 12:00 AM IST