हाईलाइट
  • जम्मू-कश्मीर के शुगन
  • शोपियां में मुठभेड़
  • सुरक्षाबलों ने कुल तीन आतंकवादियों को मार गिराया

डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले के सुगन इलाके में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने कुल तीन आतंकवादियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों के पार से एक एके-47 और दो पिस्टल बरामद की गई है। इंडियन आर्मी की नॉर्दन कमांड ने बुधवार को ये जानकारी दी। नॉर्दन कमांड ने बताया कि ऑपरेशन खत्म हो गया है। बीती रात सुरक्षाबलों को इनपुट मिले थे कि सुगन इलाके में आतंकी छिपे हैं। जिसके बाद सुरक्षाबलों की टीम ने इलाके को घेर लिया। खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है।

 

 

आतंकी हमले में पुलिस कॉन्सटेबल शहीद
इससे पहले मंगलवार को ही जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में अज्ञात आतंकवादियों गुलाम कादिर नाम के एक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता पर हमला किया था। हालांकि समय पर उनके निजी सुरक्षा अधिकारियों (पीएसओ) की जवाबी कार्रवाई से उनकी जान बच गई। दुर्भाग्य से, हमले के दौरान घायल हुए पुलिस कांस्टेबल मोहम्मद अल्ताफ ने दम तोड़ दिया। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, "गंभीर रूप से घायल हमारे सहयोगी कॉन्सटेबल अल्ताफ (PSO) ने शहादत प्राप्त की। उन्होंने प्रोफेशनलिज्म और बहादुरी की मिसाल कायम की। हमें उन पर गर्व है। उनकी आत्मा को शांति मिले।"

Created On :   7 Oct 2020 7:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story