TMC सांसद सौमित्र खान BJP में शामिल, दिल्ली में ली सदस्यता

TMC सांसद सौमित्र खान BJP में शामिल, दिल्ली में ली सदस्यता
हाईलाइट
  • दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में सौमित्र ने ली सदस्यता
  • लोकसभा चुनाव के पहले दल बदलने का सिलसिला शुरू
  • विष्णुपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं सौमित्र खान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही दल बदलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस से सांसद सौमित्र खान ने भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) ज्वाइन कर ली है। दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में उन्होंने बुधवार को भाजपा की सदस्यता ली।  

एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें बीजेपी का सदस्य बनाया गया। इस दौरान बंगाल बीजेपी के नेता मुकुल रॉय और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे। बीजेपी ज्वाइन करने के बाद सौमित्र ने मीडिया से कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काम करना चाहते थे। वर्तमान समय में सौमित्र विष्णुपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं।  

सौमित्र कुछ दिनों पहले भी चर्चा में रह चुके हैं। दरअसल, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो अपलोड कर दावा किया था कि एक पुलिस ऑफिस उनकी जान लेना चाहता है। इस घटना के बाद टीएमसी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें लताड़ा भी था।

 

 

 

Created On :   9 Jan 2019 3:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story