उप्र के कुंडा में ट्रक और बोलेरो की टक्कर, 14 की मौत

Truck and Bolero collide in UPs Kunda, 14 killed
उप्र के कुंडा में ट्रक और बोलेरो की टक्कर, 14 की मौत
उप्र के कुंडा में ट्रक और बोलेरो की टक्कर, 14 की मौत
हाईलाइट
  • उप्र के कुंडा में ट्रक और बोलेरो की टक्कर
  • 14 की मौत

लखनऊ, 20 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा क्षेत्र में गुरुवार देर रात बोलेरो और ट्रक की टक्कर में 14 लोगों की मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनुराग आर्य ने बताया कि लखनऊ प्रयागराज हाईवे स्थित थाना मानिकपुर में एक ट्रक और बोलोरो में टक्कर हो गई, जिसमें 14 लोगो की मौत हो गई। मृत लोगों में 8 पुरुष और 6 बच्चे शामिल हैं। सभी मृतकों के शवों को सीएचसी भेज दिया गया, जिनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मृतको के परिजनों की पुलिस द्वारा हर संभव मदद की जा रही।

एसपी ने बताया कि यह बोलोरो सवार कुंडा के रहने वाले थे। यह एक बारात समारोह से वापस आ रहे थे। तभी कुंडा के देशराज का इनारा के पास तेज रफ्तार बोलेरो एक खड़े ट्रक में जा घुसी और 14 लोगों की मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा इतना भयावह था कि मौके पर पहुंचे लोगों की पास तक जाने की हिम्मत नहीं हुई। पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद बोलेरो को काटकर शवों को निकाला। इसके बाद शवों को कुंडा सीएचसी पहुंचाया।

वीकेटी/वीएवी

Created On :   20 Nov 2020 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story