त्रिवेंद्रम राजधानी एक्सप्रेस से टकराया ट्रक, ड्राइवर की मौत

त्रिवेंद्रम राजधानी एक्सप्रेस से टकराया ट्रक, ड्राइवर की मौत
हाईलाइट
  • गोधरा और रतलाम के बीच त्रिवेंद्रम राजधानी एक्सप्रेस से ट्रक की टक्कर हो गई।
  • राजधानी एक्सप्रेस के 02 कोचों के व्हील उतरने की सूचना है।

डिजिटल डेस्क, भोपाल। दाहोद और रतलाम के बीच त्रिवेंद्रम राजधानी एक्सप्रेस से ट्रक की टक्कर हो गई। थांदला स्टेशन के पास समपार फाटक सं.61 के बूम को तोड़कर एक ट्रक घुस गया जो उसी दौरान पास हो रही गाड़ी सं.12431 (त्रिवेंद्रम-निजामुद्दीन) राजधानी एक्सप्रेस से टकरा गया। इस हादस में ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई है। हादसे के कारण राजधानी एक्सप्रेस के 02 कोचों के व्हील उतरने की जानकारी मिली है।

 

 

हादसा दाहोद-रतलाम रेल खंड में सुबह 6:44 बजे हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही रतलाम रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों का दल घटनास्थल की ओर रवाना हो चुका है और चिकित्सा राहत दल भी दुर्घटनास्थल की ओर रवाना हो चुका है। इस हादसे की वजह से इस ट्रैक पर रेल यातायात बाधित हुआ है। जम्मूतवी और उज्जैन-दाहोद मेमू ट्रेन रतलाम स्टेशन पर खड़ी है। वहीं अवध एक्सप्रेस, दाहोद-भोपाल डेमू ट्रेन भी नहीं आई है। इसके अलावा इंदौर-पुणे सहित कई ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ है। इस वजह से नवरात्र के आखिरी दिन अपने घरों को जाने वाले यात्री स्टेशन पर परेशान हो रहे हैं।

Created On :   18 Oct 2018 9:32 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story