ट्विन टावर : पोस्ट डिमॉलिशन स्ट्रक्चरल ऑडिट पूरा, अब सीबीआरआई करेगी टेस्टिंग

Twin Towers: Post Demolition Structural Audit Completed, Now CBRI Will Testing
ट्विन टावर : पोस्ट डिमॉलिशन स्ट्रक्चरल ऑडिट पूरा, अब सीबीआरआई करेगी टेस्टिंग
उत्तर प्रदेश ट्विन टावर : पोस्ट डिमॉलिशन स्ट्रक्चरल ऑडिट पूरा, अब सीबीआरआई करेगी टेस्टिंग
हाईलाइट
  • ऑडिट रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा प्राधिकरण में बुधवार को ट्विन टॉवर ध्वस्तीकरण के बाद स्ट्रक्च रल ऑडिट को लेकर बैठक हुई। इस बैठक में सुपरटेक, एडिफाइस कंपनी, सुपरटेक एमरोल्ड कोर्ट और एटीएस सोसाइटी के अध्यक्ष, नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी गण मौजूद रहे। बैठक में ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण के बाद क्रेक गेजेज की रीडिंग, वाइब्रेशन मॉनिटरिंग और स्ट्रक्च रल ऑडिट रिपोर्ट को लेकर चर्चा हुई। बैठक में सुपरटेक ने बताया कि ध्वस्तीकरण के बाद पोस्ट डिमॉलिशन स्ट्रक्च रल ऑडिट का कार्य पूरा हो चुका है। इसकी रिपोर्ट प्राधिकरण को 30 सितंबर तक दे दी जाएगी। वहीं वाइब्रेशन मॉनिटरिंग, विजुअल इंस्पेक्शन और क्रेक गेजेज की रीडिंग की रिपोर्ट का टेस्टिंग सीबीआरआई करेगी। टेस्टिंग करने के बाद वह अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

एसीईओ प्रवीण मिश्र ने एडिफाइस इंजीनियरिंग को कहा कि एटीएस विलेज की बाउंड्री वॉल का पुनर्निर्माण काम शुरू किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि नई बनाई जा रही बाउंड्री का डिजाइन पहले बनी बाउंड्री वॉल के समान ही होना चाहिए। पिलर्स भी पहले के ही तरह बनाए जाए। ब्लास्ट से टूटे पैसेज के निर्माण के लिए सुपरटेक टाइम लाइन जारी करे। इसमें ये बताए कि नींव का कार्य, रिटेनिंग वॉल का निर्माण, पैसेज का निर्माण कार्य, इस पैसेज का प्रयोग वाहन चालक कब से कर सकेंगे। साथ ही पैसेज की कैपेसिटी 45 टन रखी जाए। ताकि फायर टेंडर मूवमेंट में कोई परेशानी न हो।

गुरुवार से साइट पर मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। यह मलबा सेक्टर-80 सीएंडडी वेस्ट प्लांट जाएगा। वहां इसका निस्तारण कर टाइल्स बनाई जाएंगी। वहां करीब 28 हजार मेट्रिक टन मलबा जाएगा। 28 नवंबर तक इसका काम पूरा कर लिया जाए।

गौरतलब है की 28 अगस्त को नोएडा के सेक्टर-93 ए स्थित ट्विन टावर को 3500 किलो विस्फोट लगाकर ध्वस्त कर दिया गया था। इससे करीब 80 हजार मेट्रिक टन मलबा निकला था। मलबे के निस्तारण और स्ट्रक्च र ऑडिट को लेकर लगातार बैठक हो रही है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   29 Sept 2022 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story