- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Twitter Claims 'spam Filter' Reason For Temporary Block On Amul After China-topical Ad
दैनिक भास्कर हिंदी: #BoycottTwitter: चीन के खिलाफ एड के बाद अमूल का अकाउंट सस्पेंड, ट्विटर ने सफाई दीं

हाईलाइट
- चीन के खिलाफ अमूल के एड के बाद कंपनी का सोशल मीडिया अकाउंट सस्पेंड
- ट्विटर ने अकाउंट सस्पेंड किए जाने को लेकर सफाई पेश की
- ट्विटर पर #BoycottTwitter ट्रेंड कर रहा है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन के खिलाफ अमूल के एक क्रिएटिव एड के बाद कंपनी का सोशल मीडिया अकाउंट सस्पेंड होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले पर अब ट्विटर ने सफाई पेश की है। ट्विटर ने कहा, अमूल का अकाउंट स्पैम फिल्टर में पकड़ा गया था। यह एक रूटीन एक्सरसाइज है। अमूल को अकाउंट को दोबारा एक्टिवेट करने के लिए एक रीकैप्चा (reCAPTCHA) प्रोसेस को पूरा करना होगा। हालांकि अब अमूल का सस्पेंडेड अकाउंट दोबारा एक्टिवेट हो चुका है। इस पूरे मामले के बाद ट्विटर पर #BoycottTwitter ट्रेंड कर रहा है।
क्या है अमूल के नए एड में?
अमूल ने मेड इन चाइना प्रोडेक्ट को बायकॉट करने की कैंपन को सपोर्ट करते हुए जो एड पोस्ट किया था उसके कैप्शन में लिखा, 'अबाउट द बायकॉट ऑफ चाइनीज प्रोडक्ट्स'...। इस एड में आइकॉनिक अमूल गर्ल को एक ड्रैगन को भारत से दूर भगाते दिखाया गया है। इसके पीछे चीनी वीडियो-शेयरिंग मोबाइल एप टिकटॉक का लोगो भी देखा जा सकता है। वहीं एड में ऊपर की तरफ लिखा है एक्जिट द ड्रैगन? और नीचे की तरफ अमूल मेड इन इंडिया लिखा हुआ है। इस एड का पूरा फोकस पीएम नरेंद्र मोदी की 'आत्मनिर्भर' मुहिम पर है।
#BoycottTwitter कर रहा ट्रेंड
अद्वैत काला नाम के ट्वीटर यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'ट्वीटर ने इस तरह की वफादारी उस देश के प्रति दिखाई है जिसने उसके ऊपर बैन लगा रखा है। अमूल भारतीय है और उस पर गर्व है। जबकि एक अन्य ट्वीटर यूजर ने लिखा है कि अमूल को ट्वीटर ने कुछ मिनट के लिए ऐसा करने पर ब्लॉक कर दिया जबकि चीन ने उसे अपने देश में इजाजत नहीं दी है।
आदर्श वाजपेयी नाम के एक ट्वीटर यूजर ने लिखा है- इस सुंदर पोस्टर के लिए अमूल आपका धन्यवाद। भारत से जल्द ड्रैगन जाने के ले तैयार हो जाए। एग्जिट द ड्रैगन, चीनी कम करो... पूरे राष्ट्र के लिए एक मजबूत संदेश है। एक अन्य ट्वीटर यूजर दीपक उप्पल ने लिखा है- डियर ट्वीटर, आप इसमें कोई पार्टी नहीं है, फिर क्यों अनावश्यक पक्ष ले रहे हैं। अगर भारतीय ड्रैगन के खिलाफ एग्जिट मूवमेंट चल सकते हैं तो ट्वीटर के खिलाफ भी चला सकते हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू-कश्मीर के बारामुला में नियंत्रण रेखा पर भारी गोलीबारी
दैनिक भास्कर हिंदी: सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बारामूला के डीएम का शुक्रवार को बैंक बंद रखने का आदेश
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर को किया ढेर
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू-कश्मीर: सोपोर में मुठभेड़ के बीच सुरक्षाबलों ने गर्भवती महिला को सुरक्षित निकाला
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake News: क्या कोरोना वायरस के कारण अमूल ने बंद किए चिलिंग सेंटर्स?