दो भारत, एक अंताक्षरी खेल देख रहा और दूसरा घर जाने की राह : सिब्बल

Two India, one watching Antakshari game and the other going home: Sibal
दो भारत, एक अंताक्षरी खेल देख रहा और दूसरा घर जाने की राह : सिब्बल
दो भारत, एक अंताक्षरी खेल देख रहा और दूसरा घर जाने की राह : सिब्बल

नई दिल्ली, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण देश में लॉकडाउन लागू किया गया है। 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों में रहने को कहा गया है, लेकिन इस बीच दिहाड़ी मजदूरों को कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं। इस मसले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने मोदी सरकार पर तंज कसा है।

सिब्बल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भारत की दो तस्वीरों को पेश करते हुए मौजूदा हालात को बयां किया है।

सिब्बल ने लिखा, दो भारत हैं। एक, जो घर पर है, योग कर रहा है, रामायण देख रहा है और अंताक्षरी खेल रहा है। जबकि दूसरा भारत घर पहुंचने की कोशिश कर रहा है, जो कि बिना खाने के है, बिना शेल्टर के है और बिना किसी सहायता के है।

सिब्बल का इशारा ट्विटर पर मंत्रियों द्वारा घर में होने के कारण आपस में खेली गई अंताक्षरी की तरफ था।

बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उन प्रवासी मजदूरों के सामने आ रहे संकट से निपटने के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

Created On :   1 April 2020 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story