पश्चिमी दिल्ली के ख्याला में दो लोगों की हत्या
- पश्चिमी दिल्ली के ख्याला में दो लोगों की हत्या
नई दिल्ली, 14 सितम्बर (आईएएनएस)। पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में रविवार देर रात आपसी बहस के बाद दो लोगों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मारे गए दोनों लोगों का आपराधिक रिकार्ड है।
दिल्ली पुलिस को देर रात दो पीसीआर कॉल्स मिले, जिसमें दो गुटों के बीच मारपीट की बात कही गई। ख्याला पुलिस स्टेशन की एक टीम जल्द ही घटनास्थल पर पहुंच गई, जहां उसने दो लोगों को बुरी तरह जख्मी हालत में पाया। दोनों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
एक सीनिय पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारे गए की पहचान रोहित और आशीष के रूप में हुई है और दोनों का आपराधिक रिकार्ड रहा है।
रोहित और आशीष की गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों के शवों को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया है।
अधिकारी ने कहा कि जिला अपराध शाखा और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूतों के नमूने ले लिए हैं और इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
जेएनएस
Created On :   14 Sept 2020 1:01 PM IST