दो सगी बहनों ने लगाई 11 मंजिल से छलांग, एक की मौत दूसरी की हालत नाजुक
- नाराज होकर घर से बिना बताए निकली
डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा के सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली दो सगी बहनें एक निमार्णाधीन बिल्डिंग की 11वीं मंजिल से कूद गईं। जिसमें से एक की मौत हो गई है और एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
नोएडा के सेक्टर 49 थाना क्षेत्र में रहने वाली दोनों सगी बहनें शनिवार सुबह अपने घर से परिवार को बिना बताए निकल गईं और सेक्टर 96 में एक निमार्णाधीन बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर पहुंच गईं। यहां से उन्होंने छलांग लगा दी। दोनों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां पर एक की मौत हो गई और दूसरी की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों बहनें अपने परिजनों से किसी बात पर नाराज होकर घर से बिना बताए निकली थीं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक परिजन दोनों बहनों की शादी करना चाहते थे जिस बात से बहने नाराज हो गईं। फिलहाल पुलिस को अभी परिवार की तरफ से कोई कंप्लेंट नहीं दी गई है फिर भी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   10 Sept 2022 8:30 PM IST