बिहार में यूको बैंक से दिनदहाड़े 32 लाख रुपये की लूट

UCO Bank looted Rs 32 lakh in broad daylight in Bihar
बिहार में यूको बैंक से दिनदहाड़े 32 लाख रुपये की लूट
बिहार में यूको बैंक से दिनदहाड़े 32 लाख रुपये की लूट

शिवहर, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के शिवहर जिला मुख्यालय स्थित यूको बैंक की एक शाखा से सोमवार को अज्ञात हथियारबंद लुटेरों ने करीब 32 लाख रुपये लूट लिए और वहां से फरार हो गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय के यूको बैंक की शाखा में दोपहर के करीब मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए पांच-छह अपराधियों ने धावा बोल दिया और हथियार के बल पर कैश काउंटर पर रखे रुपये लूट लिए। इसके बाद लुटेरों ने कैश चेस्ट की चाबी छीनकर उसमें रखे रुपये भी लूट लिए और फरार हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रुपये लूट लेने के बाद सभी लुटेरों ने बैंक से बाहर निकलने के बाद खुद बैंक लूटने का शोर मचाया और लोगों का ध्यान बंटते ही वहां से भाग निकले। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लुटेरों के हाथ करीब 32 लाख रुपये लगे हैं।

शिवहर के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस शिवहर से बाहर निकलने वाले सभी मार्गो पर वाहनों की तलाशी ले रही है तथा आसपास के सीसीटीवी फूटेज खंगालने में जुटी है। उन्होंने कहा कि लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी प्रारंभ कर दी गई है।

Created On :   28 Oct 2019 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story